टीम इंडिया (Team India) और बांग्लादेश के दरमियान 3 मैचों की टी20 सीरीज को अगस्त महीने में आयोजित किया जाएगा। इस सीरीज के लिए अभी से ही तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्टेड किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। इसके साथ ही मैनेजमेंट के द्वारा टीम इंडिया के लिए नए कप्तान और उपकप्तान का ऐलान किया जा सकता है। सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही उत्सुक नजर आए हैं।
हार्दिक पंड्या करेंगे Team India की कप्तानी!
बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम कि कप्तानी हार्दिक पंड्या करते हुए दिखाई देंगे। हार्दिक इसके पहले भी भारतीय टीम के कप्तान थे और इनकी कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। लेकिन बतौर बल्लेबाज ये बुरी तरह से फेल हुए हैं और इसी वजह से इन्हें कप्तानी से हटाए जाने की मांग उठाई जा रही है।
गिल हो सकते हैं Team India के उपकप्तान!
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए जिस स्क्वाड का ऐलान किया जाएगा उस टीम में कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट के द्वारा शुभमन गिल को भारतीय टीम में बतौर स्पेशलिस्ट बल्लेबाज मौका दिया जा सकता है। शुभमन गिल को मैनेजमेंट के द्वारा टीम इंडिया (Team India) का उपकप्तान भी नियुक्त किया जा सकता है और इन्होंने इसके पहले भी उपकप्तान की जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है।
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय संभावित Team India
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।
डिस्क्लेमर – इस लेख को सिर्फ इंटरनेट की खबरों के आधार पर तैयार किया गया है। अभी तक बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान नहीं किया गया है।
इसे भी पढ़ें – रणजी खेलने लायक नहीं हैं ये खिलाड़ी, लेकिन गंभीर की जिद्द पर खेल गया चैंपियंस ट्रॉफी के दोनों मैच