Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) को 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है और यह सीरीज भारतीय टीम के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है। इस टेस्ट सीरीज को जीतकर टीम इंडिया ‘WTC फाइनल 2025’ के करीब जाने की कोशिश करेगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली इस सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा, उस टीम में डोमेस्टिक के स्टार खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। कहा जा रहा है कि, इस सीरीज के माध्यम से टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा बनने वाले कई खिलाड़ियों के लिए यह आखिरी मौका साबित हो सकता है।

रोहित-कोहली होंगे Team India का हिस्सा

बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित-कोहली का नाम भी शामिल, तो KL-अय्यर को आखिरी मौका 1

बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में सीनियर खिलाड़ियों की उपस्थिति बनी रहेगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली को भी मौका दिया जाएगा। रोहित शर्मा इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। वहीं इसके अलावा करीब 9 महीनों के बड़े अंतराल के बाद मैनेजमेंट के द्वारा विराट कोहली को भी टेस्ट सीरीज में मौका दिया जाएगा। विराट कोहली ने आखिरी बार इस साल के शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा लिए थे और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में इन्हें आराम दिया गया था।

केएल राहुल-श्रेयस अय्यर के लिए आखिरी मौका

बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज के लिए मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में कई ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा जो दलीप ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को मौका दिया जा सकता है। ये दोनों ही खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं और इसी वजह से कहा जा रहा है कि, अगर इस सीरीज में इनके द्वारा कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया गया तो फिर इन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए संभावित Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जूरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, आकाशदीप और खलील अहमद। 

इसे भी पढ़ें – पंत-राहुल-संजू-ईशान और जुरेल के लिए काल बना 21 साल का ये खतरनाक विकेटकीपर, तीनों फॉर्मेट में पक्की करेगा अपनी जगह

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...