टीम इंडिया (Team India) को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने सभी मुकाबले हाइब्रिड मॉडल में खेलने हैं और इस टूर्नामेंट के लिए अभी से ही तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टीम इंडिया की मैनेजमेंट के द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए खिलाड़ियों को भी शॉर्ट लिस्टेड किया जा रहा है।
कहा जा रहा है कि, जिन खिलाड़ियों का प्रदर्शन विजय हज़ारे ट्रॉफी में बेहतरीन होगा उन्हीं खिलड़ियों को ही मैनेजमेंट के द्वारा इस टीम में शामिल किया जाएगा। इसके अलावा बीसीसीआई की चयनसमिति के द्वारा इस सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में कई सीनियर खिलाड़ियों को भी शामिल किया जाएगा और भारतीय समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही खुश नजर आए हैं।
रोहित शर्मा होंगे Team India के कप्तान
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम की कमान अनुभवी खिलाड़ी रोहित शर्मा के पास हो सकती है। रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से टीम इंडिया (Team India) के लिए ओडीआई क्रिकेट में कप्तानी कर रहे हैं और बतौर कप्तान इन्होंने टीम इंडिया के लियए बेहतरीन खेल दिखाया है। रोहित शर्मा के बारे में कहा जा रहा है कि, ये टूर्नामेंट इनके करियर का आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है। इसके साथ ही यह भी खबर आई है कि, जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया का उपकप्तान नियुक्त किया जा सकता है।
दिग्गज खिलाड़ियों की हो सकती है टीम में वापसी
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इस टूर्नामेंट के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में कई दिग्गज खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इस स्क्वाड में विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। इसके साथ ही यह भी खबर आई है कि, कई युवा खिलाड़ी भी इस स्क्वाड का हिस्सा बन सकते हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय संभावित Team India
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, हार्दिक पंड्या, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी।
इसे भी पढ़ें – अश्विन के बाद अब टीम इंडिया का यह दिग्गज खिलाड़ी सिडनी टेस्ट के बाद ले सकता संन्यास, कोहली-रोहित को जिताए कई मैच