चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की तैयारियां तेजी के साथ हो रही हैं और इस टूर्नामेंट के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के द्वारा स्क्वाड का भी ऐलान कर दिया गया है। अब खबरें आई हैं कि, जल्द से जल्द बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा भारतीय टीम का भी ऐलान कर दिया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टीम इंडिया की मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। इसके साथ ही टीम की कप्तानी भी एक अनुभवी खिलाड़ी को सौंपी जा सकती है।
Champions Trophy 2025 में रोहित होंगे कप्तान!
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टीम इंडिया की मैनेजमेंट के द्वारा रोहित शर्मा को भारतीय टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है।
रोहित पिछले कुछ समय से भारतीय टीम के लिए ओडीआई क्रिकेट में कप्तानी कर रहे हैं और बतौर कप्तान इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है।इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि, जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के उपकप्तान हो सकते हैं।
युवा खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा डोमेस्टिक क्रिकेट में बेहतरीन खेल दिखाने वाले खिलाड़ियों को चुना जा सकता है।
चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में भारतीय चयनकर्ताओं के द्वारा अर्शदीप सिंह, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, वरुण चक्रवर्ती जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। ये सभी खिलाड़ी इस समय डोमेस्टिक क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से हल्ला मचाए हुए हैं। वहीं कई फ्लॉप खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बनाया जाएगा।
Champions Trophy 2025 के लिए भारतीय स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुदंर, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा।
इसे भी पढ़ें- 3 बड़े कारण क्यों रोहित शर्मा को सिडनी टेस्ट के बाद ही कर देना चाहिए था संन्यास का ऐलान, नंबर-2 तो सबसे बड़ी वजह