टीम इंडिया (Team India) अब खुद को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए तैयार कर रही है और टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा भी तैयारियां तेज कर दी गई हैं। कहा जा रहा है कि, इसके लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जल्द से जल्द टीम इंडिया का ऐलान किया जाएगा।
इसके साथ ही अब जैसे-जैसे बीसीसीआई ने तैयारियों को जोर दिया है वैसे ही क्रिकेट एक्सपर्ट्स भी अपनी तैयारियों को पुख्ता कर रही हैं। हाल ही में पूर्व भारतीय कोच संजय बांगर ने भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया (Team India) में चुने जाने वाले खिलाड़ियों का सुझाव दिया है। इस टीम में इन्होंने कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दी है।
शमी-जडेजा को Team India में दिया मौका
टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कोच संजय बांगर ने हाल ही में मीडिया से बातचीत करते हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भारतीय टीम में चुने जाने वाले खिलाड़ियों का जिक्र किया। संजय बांगर ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए जिस टीम का जिक्र किया है उस टीम में इन्होंने मोहम्मद शमी को जगह दी है। इसके साथ ही इन्होंने दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को भी स्क्वाड का हिस्सा बनाया है। ये दोनों ही खिलाड़ी पिछले कुछ सालों से ओडीआई क्रिकेट में बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं और इसी वजह से इनके चयन की मांग भी उठाई जा रही है।
पंत को नहीं दी जगह
दिग्गज कोच संजय बांगर ने मीडिया से बातचीत करते हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए जिस टीम का जिक्र किया है, उस टीम में इन्होंने एक धाकड़ खिलाड़ी को मौका दिया है। मीडिया से बातचीत के दौरान इन्होंने अपनी टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का नाम शामिल नहीं किया। ऋषभ पंत पिछले कुछ समय से भारतीय टीम के लिए ओडीआई क्रिकेट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया गया है और इसी वजह से इन्हें इन्होंने अपने साथ नहीं जोड़ा है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए संजय बांगर के द्वारा चुनी गई 15 सदस्यीय टीम इंडिया
शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, संजू सैमसन (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा और सूर्यकुमार यादव।