चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा स्क्वाड का ऐलान कर दिया है और उम्मीदों के अनुसार, बीसीसीआई की चयनसमिति के द्वारा रोहित शर्मा को ही टीम की कमान सौंपी गई है। रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से भारतीय टीम के कप्तान हैं और बतौर कप्तान रोहित शर्मा बेहद ही सफल कप्तान साबित हुए हैं।
बीसीसीआई की चयनसमिति के द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए जिस टीम का ऐलान किया गया है उस टीम में मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी के कई खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ियों को पूरी तरह से दरकिनार कर दिया गया है।
Champions Trophy 2025 में मुंबई के खिलाड़ियों का दबदबा
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया गया है उस टीम में मुंबई इंडियंस के कई खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। मैनेजमेंट के द्वारा इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के लिए मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी से रोहित शर्मा, हार्दिक पाण्ड्या, जसप्रीत बुमराह को स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया है। ये सभी खिलाड़ी पिछले कुछ सालों से भारतीय ओडीआई टीम के साथ ट्रैवल कर रहे हैं और बतौर खिलाड़ी के तौर पर इन्होंने भारतीय टीम के लिए बेहतरीन खेल दिखाया है।
As usual @ImRo45 bro made the press conference entertaining
BTW, Here’s the squad:🚨 TEAM INDIA’S SQUAD FOR THE CHAMPIONS TROPHY 2025 🚨.
ROHIT (C), GILL, JAISWAL, KOHLI, IYER, RAHUL, PANT, HARDIK, AXAR, SUNDAR, JADEJA, KULDEEP, SHAMI, ARSHDEEP, BUMRAH. pic.twitter.com/SYj3FLjtJR
— Team Ro (@tea45r) January 18, 2025
कोलकाता के खिलाड़ियों को किया गया नजरअंदाज
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा स्क्वाड में कोलकाता नाइट राइडर्स के किसी भी खिलाड़ी को मौका नहीं दिया गया है। हालांकि पहले उम्मीद थी कि, रिंकू सिंह और हर्षित राणा को भारतीय स्क्वाड में शामिल किया जाएगा, मगर मैनेजमेंट के द्वारा स्क्वाड के लिए इन्हें नहीं चुना गया। इसके साथ ही मैनेजमेंट के द्वारा सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी को भी मौका नहीं दिया गया है। जबकि दिल्ली कैपिटल्स के 3 खिलाड़ियों को स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया है।
Champions Trophy 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) और रवींद्र जडेजा।