साल 2025 में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy), की मेजबानी करने जा रही है और जल्द से जल्द से इसके लिए ICC के द्वारा शेड्यूल का भी ऐलान किया जाएगाा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इस चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए खिलाड़ियों को अभी से ही शॉर्ट लिस्टेड किया जा रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा डोमेस्टिक क्रिकेट में बेहतरीन खेल दिखाने वाले खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा।
रोहित शर्मा करेंगे Champions Trophy में टीम इंडिया की कप्तानी
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में सीनियर और मिश्रित खिलाड़ियों का मिश्रित जत्था होगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा को सौंपी जा सकती है।
रोहित शर्मा लंबे समय से टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं और बतौर कप्तान इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इसके साथ ही कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए टीम इंडिया की उपकप्तानी शुभमन गिल को सौंपी जा सकती है।
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है Champions Trophy 2025 की टीम में मौका
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में कई बड़े खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए स्क्वाड में बीसीसीआई की चयनसमिति 5 बल्लेबाज, 2 विकेटकीपर बल्लेबाज, 4 ऑलराउंडर और 4 गेंदबाजों को मौका दिया जा सकता है। कहा जा रहा है कि, इन खिलाड़ियों के चयन के पीछे इनके हालिया प्रदर्शन को भी देखा जाएगा। अगर किसी खिलाड़ी का हालिया फॉर्म खराब होगा तो उसे मौका नहीं दिया जाएगा।
Champions Trophy 2025 के लिए 15 सदस्यीय संभावित टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, रियान पराग, हार्दिक पंड्या, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।
इसे भी पढ़ें – बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से पहले चमकी शिखर धवन की किस्मत, क्रिकेट के मैदान पर हुई वापसी, बोर्ड ने बनाया टीम का कप्तान