टीम इंडिया (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है और इस दौरे पर भारतीय टीम को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। यह दौरा भारतीय टीम के लिए बेहद ही खास है क्योंकि स दौरे को अपने नाम कर टीम इंडिया (Team India) ‘वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025’ के फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई होने की कोशिश करेगी।
इस दौरे के बाद टीम इंडिया (Team India) को आगामी कुछ महीनों में चैंपियंस ट्रॉफी जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में हिस्सा लेना है। इस टूर्नामेंट के शेड्यूलन के ऐलान होने से पहले ही भारतीय समर्थकों के द्वारा 15 सदस्यीय संभावित टीम के बारे में कयास लगाए जा रहे हैं और सभी समर्थक अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को इस टीम में शामिल करने की बात भी कह रहे हैं।
रोहित शर्मा हो सकते हैं चैंपियंस ट्रॉफी में Team India के कप्तान
साल 2025 के शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी को आयोजित किया जाएगा और इसके लिए अभी से ही तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीरीज के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम की कप्तानी अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा करते हुए दिखाई देंगे। रोहित शर्मा बतौर कप्तान पिछले कुछ सालों से टीम इंडिया (Team India) के साथ जुड़े हुए हैं और बतौर कप्तान इनका रिकॉर्ड बेहद ही शानदार रहा है। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया (Team India) की उपकप्तानी युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को सौंपी जा सकती है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर बना हुआ है संशय
पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया और राष्ट्रीय मीडिया पर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर संशय बना हुआ है। बीसीसीआई ने पाकिस्तान की मेजबानी में आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम भेजने को लेकर साफ इनकार कर दिया है और बीसीसीआई हाइब्रिड मॉडल पर खेलने को लेकर अपनी सहमति दे रही है। हालांकि पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल को लेकर तैयार होता दिखाई नहीं दे रहा है और इसी मसले को हल करने के लिए 5 दिसंबर के दिन आईसीसी की एक मीटिंग को आयोजित किया जाएगा।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय संभावित Team India
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रियान पराग, हार्दिक पंड्या, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और हर्षित राणा।
Disclaimer: अभी तक बीसीसीआई के द्वारा इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के लिए टीम का ऐलान नहीं किया गया है। इस लेख को सोशल मीडिया पर चल रही खबरों के आधार पर लिखा गया है।
इसे भी पढ़ें – इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यीय लिस्ट लगभग तैयार, मुंबई इंडियंस और RCB के 3-3 खिलाड़ियों मिलेगा मौका