ENG vs IND
ENG vs IND

टीम इंडिया को जून 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए जाना है और यह सीरीज टीम इंडिया के लिए कई मायनों में महत्वपूर्ण है। ENG vs IND टेस्ट सीरीज ‘WTC 2025-27’ के दरमियान टीम इंडिया की पहली सीरीज है और भारतीय टीम इस सीरीज को अपने नाम कर इस अभियान का शुभारंभ करने की कोशिश करेगी।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा ENG vs IND टेस्ट सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा, उस टीम में आईपीएल में बेहतरीन खेल दिखाने वाले खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही उत्सुक हो गए हैं।

ENG vs IND सीरीज में मिल सकता है मुंबई-बैंगलुरु के खिलाड़ियों को मौका

बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा ENG vs IND टेस्ट सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में कई बड़े एक्सपेरिमेंट देखने को मिल सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के ENG vs IND सीरीज में मुंबई इंडियंस कि स्क्वाड से रोहित शर्मा, ईशान किशन और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। इसके साथ ही यह भी खबर है कि, RCB के द्वारा ENG vs IND सीरीज में विराट कोहली, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और आकाशदीप को मौका दिया जा सकता है। ये सभी खिलाड़ी लंबे समय से टीम इंडिया के साथ खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं।

रोहित शर्मा होंगे ENG vs IND सीरीज में कप्तान

MI-RCB से चुने गए 3-3 खतरनाक खिलाड़ी, तो RR-KKR के प्लेयर्स को मौका नहीं, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में खेलेंगे ये 15 भारतीय खिलाड़ी 1

बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा, उसकी कप्तानी रोहित शर्मा करते हुए दिखाई देंगे। रोहित शर्मा लंबे समय से टीम इंडिया के साथ बतौर कप्तान जुड़े हुए हैं। इसके साथ ही यह भी खबर आ रही है कि, मैनेजमेंट के द्वारा जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया की उपकप्तानी सौंपी जा सकती है। ENG vs IND टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून 2025 से होगी।

ENG vs IND सीरीज के लिए 15 सदस्यीय संभावित टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, रिंकू सिंह, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और आकाश दीप।

इसे भी पढ़ें – चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ये हैं भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम, ईशान-संजू फिर नजरंदाज बाहर, मयंक यादव को सीधे डेब्यू

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...