टीम इंडिया (Team India) ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था और इस दौरे पर टीम इंडिया ने टी20 सीरीज में हिस्सा लिया था। इस टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने 3-1 से जीत हासिल की थी और भारतीय बल्लेबाजी क्रम ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया था।
अब एक बार खबरें आई हैं कि, दोनों ही देशों के दरमियान एक बार फिर से टी20 सीरीज को आयोजित किया जाएगा। इस सीरीज के बारे में सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही खुश नजर आ रहे हैं। इस सीरीज के पहले टीम इंडिया (Team India) से जुड़ी हुई एक बड़ी जानकारी सामने आई है और इसके अनुसार मैनेजमेंट के द्वारा आईपीएल स्टार्स को मौका दिया जा सकता है।
CSK के 4 खिलाड़ियों को मिल सकता है Team India में मौका
टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के दरमियान टी20 सीरीज को नवंबर 2025 में आयोजित किया जाएगा और इस सीरीज के लिए यह तैयारी की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, खलील अहमद और शेख रसीद को मौका दिया जा सकता है। इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही खुश नजर आए हैं।
सूर्यकुमार यादव हो सकते हैं टीम इंडिया के कप्तान
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में कई धाकड़ खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि, भारतीय चयनकर्ताओं के द्वारा इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में सूर्यकुमार यादव को मौका दिया जा सकता है। सूर्यकुमार यादव पिछले कुछ समय से टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं और बतौर कप्तान इनका कार्यकाल बेहद ही शानदार रहा है।
दक्षिण अफ्रीका के साथ घरेलू टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय संभावित Team India
ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, शेख रसीद, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), खलील अहमद, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, नीतीश कुमार रेड्डी, मयंक यादव और अर्शदीप सिंह।
डिसक्लेमर: बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए अभी तक किसी भी प्रकार की आधिकारिक जानकारी को साझा नहीं किया गया है। इस लेख को इंटरनेट पर वायरल खबरों के आधार पर तैयार किया गया है।
इसे भी पढ़ें – एडिलेड की हार देख अंतिम 3 TEST के लिए बदला जा सकता भारत का कप्तान-उपकप्तान, अब ये 2 दिग्गजों को मिल सकती जिम्मेदारी