भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa): भारतीय टीम ने नवंबर 2024 में दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था और इस दौरे पर भारतीय टीम ने 4 मैचों की टी20 सीरीज को 3-1 से अपने नाम किया था। अब एक बार फिर से खबर आई है कि, दोनों ही देशों के दरमियान एक बार फिर टी20 सीरीज को आयोजित किया जा सकता है। इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही खुश नजर आए हैं।
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) आगामी टी20 सीरीज के लिए अभी से ही तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए जल्द से जल्द स्क्वाड का ऐलान कर दिया जाएगा।
India vs South Africa सीरीज में होगी पुराने खिलाड़ियों की वापसी
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) टी20 सीरीज को साल 2025 के आखिरी दिनों में आयोजित किया जाएगा और इस सीरीज के लिए जल्द से जल्द टीम का ऐलान किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उसमें टीम इंडिया के कई ऐसे खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है जो लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं।
कहा जा रहा है कि, विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर बीसीसीआई की चयनसमिति के द्वारा ईशान किशन को मौका दिया जा सकता है। इसके साथ ही यह भी खबर आई है कि, मैनेजमेंट के द्वारा युवा सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को मौका दिया जा सकता है।
सूर्या हो सकते हैं टीम के कप्तान
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) टी20 सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम की कप्तानी अनुभवी खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव करते हुए दिखाई दे सकते हैं। सूर्यकुमार यादव पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के साथ बतौर कप्तान जुड़े हैं और एक कप्तान के तौर पर इन्होंने अभी तक भारतीय टीम को सभी शृंखलाएं जिताई हैं। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट के द्वारा अक्षर पटेल को भारतीय टीम का उपकप्तान नियुक्त किया जा सकता है।
India vs South Africa सीरीज के लिए 15 सदस्यीय संभावित टीम इंडिया
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल (उप-कप्तान) , रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर।
इसे भी पढ़ें – `6,6,6,6..’, रणजी ट्रॉफी में ओपनिंग करने उतरे केएल राहुल, गेंदबाजों की आई शामत, टेस्ट में टी20 के अंदाज में बनाया था तिहरा शतक