टीम इंडिया (Team India) को साल 2026 में अफगनिस्तान की मेजबानी में टी20 सीरीज में हिस्सा लेना है। इस सीरीज के लिए अभी से ही तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। कहा जा रहा है कि, इस दौरे के लिए भारतीय चयनकर्ताओं के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम की कप्तानी भी एक युवा खिलाड़ी को ही सौंपी जाएगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, टी20 वर्ल्डकप 2028 के लिहाज से यह सीरीज भारतीय टीम के लिए बेहद ही खास होने वाली है।
जायसवाल करेंगे Team India की कप्तानी
अफगानिस्तान और टीम इंडिया (Team India) के दरमियान टी20 सीरीज को साल 2026 के सितंबर महीने में आयोजित किया जाएगा और इस सीरीज के लिए अभी से ही तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टीम इंडिया की कप्तानी युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल को भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा सौंपी जा सकती है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर यह भी खबर तेजी के साथ वायरल हो रही है कि, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को भारतीय टीम का उपकप्तान नियुक्त किया जा सकता है। सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही खुश नजर आए हैं।
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है डेब्यू
अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज को ध्यान में रखते हुए भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि, भारतीय चयनकर्ताओं के द्वारा डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार बेहतरीन खेल दिखाने वाले खिलाड़ी राहुल तेवतिया को डेब्यू का मौका दिया जा सकता है। इसके साथ ही यह भी खबर आई है कि, अर्जुन तेंदुलकर को भी भारतीय चयनकर्ताओं के द्वारा मौका दिया जा सकता है और वहीं तमिलनाडु के खिलाड़ी शाहरुख खान भी डेब्यू कर सकते हैं।
अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय संभावित Team India
यशस्वी जायसवाल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, रमनदीप सिंह, अंगकृष्ण रघुवंशी, नीतीश कुमार रेड्डी, ध्रुव जूरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, मानव सुथर, सुयश शर्मा, अर्जुन तेंदुलकर, मोहसिन खान और मयंक यादव।
इसे भी पढ़ें – कोहली युग में पैदा होने की सजा भुगत रहा ये बल्लेबाज, विराट की वजह से अभी तक नहीं हुआ टीम इंडिया में डेब्यू