टीम इंडिया (Team India) ने हाल ही में अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा लिया था और इस सीरीज में टीम इंडिया को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था। अब खबरें आई हैं कि, एक मर्तबा दोनों ही देशों के दरमियान अब टी20 सीरीज को आयोजित किया जाएगा और इसके लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उसमें कई आईपीएल स्टार्स को मौका दिया जा सकता है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक बेहद ही प्रतिभावान खिलाड़ी को इस सीरीज के माध्यम से टीम इंडिया (Team India) में डेब्यू दिया जा सकता है।
Team India में मिल सकता है इस युवा खिलाड़ी को मौका
टीम इंडिया (Team India) और न्यूजीलैंड के दरमियान टी20 सीरीज को भारतीय सरजमीं पर जनवरी 2026 में आयोजित किया जाएगा। इस सीरीज के लिए मैनेजमेंट के द्वारा जल्द से जल्द स्क्वाड का भी ऐलान किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीरीज के लिए बीसीसीआई के चयनकर्ताओं के द्वारा टीम इंडिया में युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को डेब्यू का मौका दिया जा सकता है। वैभव इस समय अंडर-19 एशिया कप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.
आईपीएल स्टार्स को मिल सकता है Team India में मौका
न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रस्तावित टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई की चयनसमिति के द्वारा टीम इंडिया (Team India) में आईपीएल के कई स्टार खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज में टीम इंडिया के स्क्वाड में मुंबई इंडियंस से सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रॉबिन मिंज और तिलक वर्मा को मौका दिया जा सकता है। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि, कोलकाता नाइट राइडर्स से अंगकृष्ण रघुवंशी, रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर और सुयश शर्मा को स्क्वाड का हिस्सा बनाया जा सकता है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय संभावित Team India
वैभव सूर्यवंशी, अंगकृष्ण रघुवंशी, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, रॉबिन मिंज (विकेटकीपर), संजू सैमसन (उपकप्तान और विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, सुयश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मयंक यादव।
Disclaimer: अभी तक न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज से जुड़ी हुई किसी भी जानकारी को क्रिकेट बोर्ड के द्वारा साझा नहीं किया गया है। इस लेख को इंटरनेट पर चल रही खबरों के आधार पर लिखा गया है।
इसे भी पढ़ें – IPL 2025 के लिए मुंबई इंडियंस के उपकप्तान का नाम आया सामने, रोहित-बुमराह-सूर्या-तिलक में से इस खिलाड़ी को जिम्मेदारी