Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) इस वक्त बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है और इस सीरीज में भारतीय टीम ने 1-0 की बढ़त अपने नाम कर ली है। भारतीय टीम को इस सीरीज के बाद टी20 प्रारूप में अगली शृंखला अफ्रीका दौरे पर खेलनी है। 4 मैचों की इस शृंखला के लिए मैनेजमेंट के द्वारा अभी से ही तैयारियों को शुरू कर दिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए खिलाड़ियों को भी शॉटलिस्टेड किया जा रहा है। लेकिन इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) में शामिल कई खिलाड़ियों कि बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा और इनकी जगह पर नये खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।

ये 4 खिलाड़ी नहीं होंगे Team India का हिस्सा

Sanju Samson

बीसीसीआई की चेनसमिति के द्वारा बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में चुने गए 4 खिलाड़ियों को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। कहा जा रहा है कि, इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन कुछ ठीक नहीं है और इसी वजह से इन खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में शामिल विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन, वरुण चक्रवर्ती, नीतीश कुमार रेड्डी और रियान पराग को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में मौका नहीं दिया जाएगा।

ये खिलाड़ी होंगे Team India का हिस्सा

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में कई नये खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) में ऋतुराज गायकवाड़, अक्षर पटेल, आवेश खान और शिवम दुबे को मौका दिया जा सकता है। शिवम दुबे को बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा बनाया गया था लेकिन ये फेल मैच से एक दिन पहले इंजरी की वजह से भारतीय टीम से बाहर हो गए थे और इनकी जगह पर तिलक वर्मा को मौका दिया जा सकता है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय संभावित टीम Team India

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़ (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, तिलक वर्मा, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आवेश खान, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव।

इसे भी पढ़ें – 4,4,4,4,4,4,4….. जो रूट ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को थका-थका कर रुलाया, इतिहास रचते हुए खेल डाली 254 रन की ऐतिहासिक पारी

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...