T20 World Cup
T20 World Cup

भारतीय टीम ने T20 World Cup 2024 को बड़े ही शानदार अंदाज से अपने नाम किया था और इस वर्ल्डकप के बाद भारतीय टीम के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया था। T20 World Cup 2024 के बाद ही भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा T20 World Cup 2026 की तैयारियां तेज कर दी गई हैं।

कहा जा रहा है कि, इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा बनने वाले 5 खिलाड़ियों को भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा T20 World Cup 2026 की टीम में मौका नहीं दिया जाएगा। इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक यह सोच में पड़ गए हैं कि, आखिरकार मैनेजमेंट के द्वारा किन खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा।

इंग्लैंड टी20 सीरीज के खिलाड़ियों को नहीं मिलेगी टीम इंडिया में जगह

Rinku Singh

इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई की सलेक्शन कमेटी के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया गया उस टीम में सभी धुरंधर खिलाड़ी ही हैं। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में यह कहा जा रहा है कि, इस टीम के 5 खिलाड़ी T20 World Cup 2026 की टीम में शामिल नहीं होंगे। सभी खिलाड़ी इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही मायूस हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा बने रिंकू सिंह, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा और ध्रुव जूरेल को भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बनाया जाएगा।

T20 World Cup 2026 की टीम में शामिल होंगे ये 5 खिलाड़ी

T20 World Cup 2026 को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई की चयनसमिति के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा यशस्वी जायसवाल, जसप्रीत बुमराह, मयंक यादव, ऋषभ पंत और कुलदीप यादव को मौका दिया जा सकता है। इनमें से मयंक यादव को छोड़कर शेष 4 खिलाड़ी T20 World Cup 2024 की टीम का हिस्सा थे और इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार था।

T20 World Cup 2026 के लिए 15 सदस्यीय संभावित टीम इंडिया

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर और ऋषभ पंत (विकेटकीपर)।

इसे भी पढ़ें – अब जनवरी में न्यूजीलैंड से 3 टी20 खेलेगी टीम इंडिया, भारत के 7 कप्तानों को मौका, तो संजू-जायसवाल समेत ये खिलाड़ी निकाले गए

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...