टीम इंडिया (Team India) को 22 जनवरी 2025 से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की T20 सीरीज खेलनी है और यह T20 सीरीज भारतीय टीम के लिए बहुत अधिक महत्वपूर्ण है। क्योंकि यह सीरीज साल के शुरुआत में है इसी वजह से टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों की यह कोशिश रहेगी कि इसको जीत कर वह साल की शुरुआत शानदार तरीके से करें।
इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज के पहले ही टीम इंडिया (Team India) से जुड़ी हुई एक बड़ी अपडेट सामने आई है। इस अपडेट के अनुसार बीसीसीआई की चयन समिति के द्वारा इस टीम के लिए नए कप्तान और उप कप्तान का ऐलान किया जाएगा। रिपोर्ट्स की माने तो सूर्यकुमार यादव इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी नहीं करते हुए दिखाई देंगे।
हार्दिक पंड्या होंगे Team India के कप्तान
बीसीसीआई की चयन समिति के द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली पांच मैचों की T20 सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा। उस टीम की कप्तानी टीम इंडिया के अनुभवी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या करते हुए दिखाई दे सकते हैं। हार्दिक पांड्या इसके पहले भी टीम इंडिया के कप्तानी कर रहे थे लेकिन श्रीलंका के खिलाफ खेली गई T20 सीरीज में इन्हें कप्तानी के पद से हटा दिया गया और उनकी जगह पर सूर्यकुमार यादव को टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया गया। कहा जा रहा है कि, इस सीरीज के माध्यम से एक बार फिर से हार्दिक पांड्या बतौर कप्तान खुद की दावेदारी चयनकर्ताओं के सामने पेश करते हुए दिखाई देंगे।
ऋषभ पंत हो सकते हैं Team India के कप्तान
22 जनवरी 2025 से इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली पांच मैचों की T20 सीरीज के लिए चयन कर्ताओं के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में टीम इंडिया के सबसे खतरनाक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को बतौर उप कप्तान शामिल किया जा सकता है। ऋषभ पंत ने इसके पहले कई मर्तबा भारतीय टीम की कप्तानी की है और वह भविष्य में कप्तानी के प्रबल दावेदार के रूप में भी दिखाई दे रहे हैं। पंत की इसी काबिलियत की वजह से ही उन्हें यह पद सौंपा जा सकता है।
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय संभावित Team India
हार्दिक पंड्या (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव और हर्षित राणा।
इसे भी पढ़ें – दूसरे टेस्ट के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन का हुआ ऐलान, बाबर आजम-शाहीन अफरीदी ड्रॉप, 6 नए चेहरों को मौका