Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) को अक्टूबर महीने में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है और यह टेस्ट सीरीज भारतीय टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इस टेस्ट सीरीज के माध्यम से ही ‘वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल 2025’ में भारतीय टीम का भविष्य तय होगा। अगर भारतीय टीम इस सीरीज को जीतने में सफल होती है तो फिर टीम फाइनल खेलने के एक कदम और पास पहुँच जाएगी।

कहा जा रहा है कि,न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट जिस टीम का ऐलान करेगी उसके अंडर कई बड़े बदलाव दिखाई दे सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के नेतृत्व की भी जिम्मेदारी युवा खिलाड़ियों को सौंप सकती है।

ऋषभ पंत हो सकते हैं कप्तान

Rishabh Pant

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई की मैनेजमेंट जिस टीम का ऐलान करेगी उस टीम की कप्तानी अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) करते हुए दिखाई दे सकते हैं। ऋषभ पंत लंबे समय से भारतीय टीम के लिए खेल रहे हैं और एक खिलाड़ी के तौर पर टीम इंडिया (Team India) के लिए इनका प्रदर्शन शानदार रहा है। ऋषभ पंत की इसी काबिलियत को ध्यान में रखते हुए ही मैनेजमेंट इन्हें कप्तानी के दावेदार के रूप में सामने ला सकती है।

पुराने खिलाड़ियों की हो सकती है वापसी

खबर आ रही है कि, न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का चुनाव करते वक्त बीसीसीआई की मैनेजमेंट टीम में कई सीनियर खिलाड़ियों को मौका देने के बारे में विचार कर सकते हैं। बीसीसीआई की मैनेजमेंट न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की टीम में चेतेश्वर पुजारा को मौका देने के बारे में विचार कर सकती है।

चेतेश्वर पुजारा लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं और ऐसे में यह सीरीज उनके लिए कमबैक सीरीज साबित हो सकती है। चेतेश्वर पुजारा के अलावा खबर आ रही है कि, मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज में बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन के नाम के ऊपर भी चर्चा की जा सकती है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ संभावित टीम इंडिया

ऋषभ पंत (कप्तान और विकटकीपर), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, सरफराज खान, देवदत्त पड्डीकल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, आकाशदीप, मुकेश कुमार और मोहम्मद सिराज। 

इसे भी पढ़ें – कोहली-बुमराह को किया बाहर, तो राहुल-अय्यर की हुई वापसी, श्रीलंका ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...