टीम इंडिया (Team India) को 16 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है और यह टेस्ट सीरीज भारतीय टीम के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है। अगर टीम इंडिया इस सीरीज को अपने नाम करने में सफल हो जाती है तो फिर ‘WTC 2025’ के फाइनल में पहुँचने की संभावना बढ़ जाएगी। वहीं हार के साथ ही भारतीय टीम का फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई करना मुश्किल है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली इस सीरीज से पहले ही टीम इंडिया (Team India) से जुड़ी हुई कई खबरें सामने आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए टीम का ऐलान करते वक्त सीनियर खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है तो वहीं इसके साथ ही कई युवा खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दिया जा सकता है।
विराट-बुमराह हो सकते हैं Team India से बाहर
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में कई सीनियर खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज में विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को शामिल नहीं किया जाएगा। ये दोनों ही खिलाड़ी भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जुड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं। इन दोनों ही खिलाड़ियों को मैनेजमेंट के द्वारा बढ़ते हुए वर्कलोड की वजह से बाहर किया जाएगा क्योंकि ये लंबे समय से मैदान मे सक्रिय हैं।
4 खिलाड़ी कर सकते हैं Team India के लिए डेब्यू
न्यूजीलैंड के खिलाफ़ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए मैनेनजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज में रियान खान, विकेटकीपर बल्लेबाज रिकी भुई, ऑलराउंडर तनुष कोटियान और यश दयाल को डेब्यू का मौका दिया जा सकता है। इन सभी खिलाड़ियों का चयन डोमेस्टिक के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।
न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए संभावित Team India
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रियान पराग, सरफराज खान, मयंक अग्रवाल, ध्रुव जूरेल (विकेटकीपर), रिकी भुई (विकेटकीपर), तनुष कोटियान, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, यश दयाल, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज।
इसे भी पढ़ें – बिग ब्रेकिंग: बांग्लादेश टी20 सीरीज के बीच फैंस को रुला गया ये भारतीय खिलाड़ी, मात्र 31 साल की उम्र में किया संन्यास का ऐलान