टीम इंडिया (Team India) और दक्षिण अफ्रीका के दरमियान टेस्ट सीरीज को साल 2025 के आखिरी दिनों में आयोजित किया जाएगा। इस सीरीज के लिए अभी से ही तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इसके लिए खिलाड़ियों को भी शॉर्ट लिस्ट किया जा रहा है।
कहा जा रहा है कि, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में टीम इंडिया (Team India) के सबसे सीनियर खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया जाएगा। कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में रणजी क्रिकेट में बेहतरीन खेल दिखाने वाले खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा।
रोहित-विराट होंगे Team India से बाहर
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ प्रस्तावित टेस्ट सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में बड़े बदलाव दिखाई दे सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय टीम के चयनकर्ताओं के द्वारा टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन खिलाड़ी रोहित शर्मा को इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही यह भी खबर आई है कि, मैनेजमेंट के द्वारा बेहतरीन खिलाड़ी विराट कोहली को भी भारतीय टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। विराट कोहली का फ़ॉर्म भी पिछले कुछ समय से ठीक नहीं है।
रणजी स्टार्स को मिल सकता है मौका
बीसीसीआई की चयनसमिति के द्वारा इस सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में रणजी क्रिकेट में बेहतरीन खेल दिखाने वाले खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज में अभिमन्यु ईश्वरन को मौका दिया जा सकता है। इसके साथ ही यह भी खबर है कि, डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार बेहतरीन खेल दिखाने वाले साई सुदर्शन को भी मौका दिया जा सकता है। वहीं डोमेस्टिक क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित करने वाले तनुष कोटियान को भी टीम इंडिया (Team India) में शामिल किया जा सकता है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय संभावित Team India
अभिमन्यु ईश्वरन, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जूरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, तनुष कोटियान, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और प्रसिद्ध कृष्णा।
इसे भी पढ़ें – 12 जनवरी को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का होगा ऐलान, इन 15 खिलाड़ियों पर चयनकर्ता अगरकर लगाने जा रहे मुहर