अक्टूबर 2025 में टीम इंडिया (Team India) को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने घर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली यह टेस्ट सीरीज भारतीय टीम के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है अगर भारतीय टीम इस टेस्ट श्रृंखला को अपने नाम करने में सफल हो जाती है तो फिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के चक्र में भारतीय टीम की पकड़ मजबूत रहेगी।
वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा अभी से ही तैयारियां तेज कर दी गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए खिलाड़ियों को भी चयनित कर लिया गया है। कई गुप्त सूत्रों के माध्यम से इस बात का खुलासा हुआ है कि, बीसीसीआई की चयन समिति के द्वारा टीम इंडिया (Team India) में कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।
करुण नायर की हो सकती है Team India में वापसी!
वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर यह भी खबर तेजी के साथ वायरल हो रही है कि, लंबे समय अंतराल के बाद भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा करुण नायर को टीम इंडिया (Team India) में मौका मिल सकता है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें की करुण नायर ने अपने करियर का आखिरी मैच साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के लिए खेला था इसके बाद से ही यह भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं।
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है डेब्यू का मौका
बीसीसीआई की चयन समिति के द्वारा वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए जिस 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान किया जाएगा उस स्क्वाड में दो खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका भी दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो भारतीय चयनकर्ताओं के द्वारा मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और लेगस्पिनर रवि बिश्नोई को टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया (Team India) के लिए डेब्यू का मौका दिया जा सकता है। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में बेहद ही शानदार खेल दिखाया है और इसी वजह से मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें टेस्ट टीम के लिए चुना जाएगा।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय संभावित Team India
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, करुण नायर, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जूरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाशदीप।
इसे भी पढ़ें – मार्श-कमिंस-स्टोइनिस-हेजलवुड बाहर, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बदली ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम! रिप्लेस करेंगे ये 4 खिलाड़ी