टीम इंडिया (Team India) को 22 जनवरी साल 2025 के दिन से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की घरेलू टी20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है और जल्द से जल्द इसके लिए स्क्वाड का भी ऐलान किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में कई धाकड़ खिलाड़ियों की वापसी कराई जा सकती है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर यह भी कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट के द्वारा युवा खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका भी दिया जा सकता है।
तेजस्वी-अर्जुन कर सकते हैं Team India के लिए डेब्यू
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज में बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के बड़े भाई तेजस्वी जायसवाल को भी टीम इंडिया (Team India) डेब्यू का मौका दिया जा सकता है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर यह वायरल हो रहा है कि, बाएं हाथ के फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर को भी मौका दिया जा सकता है।
सीनियर खिलाड़ियों की हो सकती है Team India में एंट्री
इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में सीनियर खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। कहा जा रहा है कि, भारतीय चयनकर्ताओं के द्वारा इस सीरीज में भुवनेश्वर कुमार को शामिल किया जा सकता है। इसके साथ ही यह भी खबर आ रही है कि, मैनेजमेंट के द्वारा पृथ्वी शॉ को भी इस सीरीज के लिए चुना जा सकता है। पृथ्वी शॉ आखिरी बार साल 2023 के शुरुआत में भारतीय स्क्वाड का हिस्सा बने थे।
इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की घरेलू टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय संभावित Team India
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तेजस्वी जायसवाल, पृथ्वी शॉ, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, रियान पराग, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जूरेल (विकेटकीपर), अर्जुन तेंदुलकर, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और आवेश खान।