22 जनवरी 2025 से टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड के दरमियान 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है और इसके लिए शेड्यूल का ऐलान किया जा चुका है। इस सीरीज के लिए अभी से ही तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और जल्द ही इस महत्वपूर्ण सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान भी किया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उसमें कई ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा जिनका स्वभाव अकड़ू है। इसके साथ ही मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी अनुभवी खिलाड़ी को सौंपी जाएगी।
सूर्यकुमार यादव होंगे Team India के कप्तान
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम की कप्तानी अनुभवी खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव को सौंपी जा सकती है। सूर्यकुमार यादव पिछली कुछ शृंखलाओं से टीम इंडिया (Team India) के लिए कप्तानी कर रहे हैं और बतौर कप्तान इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। कहा जा रहा है कि, सूर्यकुमार यादव आगामी टी20 वर्ल्डकप तक क्रिकेट के इस प्रारूप में भारतीय टीम की कमान संभालेंगे। इसके साथ ही यह भी खबर आई है कि, मैनेजमेंट के द्वारा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को टीम इंडिया का उपकप्तान नियुक्त किया जा सकता है।
3 घमंडी खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उसमें कई ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है जिनका स्वभाव थोड़ा अकड़ू है। कहा जा रहा है कि, चयनकर्ताओं के द्वारा इस सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में हार्दिक पंड्या, रियान पराग और हर्षित राणा को मौका दिया जा सकता है। इन तीनों ही खिलाड़ियों को अक्सर ही इनके व्यवहार की वजह से ट्रोल किया जाता है।
इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए संभावित Team India
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, मयंक यादव और हर्षित राणा।
इसे भी पढ़ें – अर्शदीप सिंह-मयंक यादव का डेब्यू, तो सालों बाद हार्दिक की वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के टीम इंडिया घोषित!