टीम इंडिया (Team India) को 22 जनवरी 2025 से इंग्लैंड के खिलाफ अपने घर में पांच T20 मैचों की श्रृंखला खेलनी है इस सीरीज के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के द्वारा स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। अब खबरें आ रही है कि, जल्द से जल्द बीसीसीआई की चयन समिति के द्वारा इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का भी ऐलान किया जाएगा। कई गुप्त सूत्रों के माध्यम से इस बात का खुलासा हुआ है कि भारतीय चयन समिति के द्वारा इस सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उसमें कई धाकड़ खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।
सूर्यकुमार यादव हो सकते हैं Team India के कप्तान
इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की T20 सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम की कप्तानी अनुभवी खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव करते हुए दिखाई दे सकते हैं। सूर्यकुमार यादव को बीसीसीआई की चयन समिति के द्वारा करीब 6 महीने पहले ही भारतीय T20 टीम की कमान सौंप दी गई है। बतौर T20 कप्तान इन्होंने टीम इंडिया (Team India) को हर एक श्रृंखला में शानदार जीत दर्ज कराई है और इसी वजह से मैनेजमेंट अब इन्हें लंबे समय के लिए इस प्रारूप में कप्तानी करने देगी। इसके साथ ही यह भी खबर आ रही है कि युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को मैनेजमेंट के द्वारा उप कप्तान नियुक्त किया जा सकता है।
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है Team India में मौका
इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की T20 सीरीज के लिए जिस स्क्वाड का ऐलान किया जाएगा उसमें आईपीएल और डोमेस्टिक क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। कुछ लोगों का मानना है कि, मैनेजमेंट के द्वारा इस श्रृंखला में रमनदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल, अभिषेक शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, रवि बिश्नोई जैसे प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाना चाहिए। ये खिलाड़ी पिछले कुछ समय से क्रिकेट के हर एक प्रारूप में बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं और अपनी टीमों के लिए मैच विनर साबित हो रहे हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय संभावित Team India
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मयंक यादव।