Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है और इस सीरीज के बाद भारतीय टीम को द्विपक्षीय शृंखला इंग्लैंड के दौरे पर खेलनी है। इसके बाद घरेलू सरजमीं पार टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलने को मिलेगी और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए अभी से ही तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीरीज के माध्यम से बीसीसीआई के चयनकर्ताओं के द्वारा रविचंद्रन अश्विन के रिप्लेसमेंट के रूप में एक नए खिलाड़ी को चुना जा सकता है। इसके साथ ही यह भी खबर आई है कि, मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के नए कप्तान का ऐलान किया जा सकता है।

Team India की कप्तानी कर सकता है ये खिलाड़ी

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई की चयनसमिति के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम की कप्तानी नए खिलाड़ी को सौंपी जा सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय चयनकर्ताओं के द्वारा टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की कमान अनुभवी खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह को सौंपी जा सकती है। इसके साथ ही विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को चयनकर्ताओं के द्वारा उपकप्तान के तौर पर भारतीय टीम की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। इन दोनों ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन बतौर कप्तान भी बेहद ही शानदार रहा है।

ये खिलाड़ी कर सकता है अश्विन को रिप्लेस

बीसीसीआई की चयनसमिति के द्वारा रविचंद्रन अश्विन के रिप्लेसमेंट के रूप में बेहतरीन खिलाड़ी तनुष कोटियान को मौका दिया जा सकता है। कोटियान पिछले कुछ समय से डोमेस्टिक क्रिकेट में मुंबई के खिलाफ एक मैच विनर के रूप में उभरे हैं और बतौर ऑलराउंडर इनका प्रदर्शन भी बेहद ही शानदार रहा है। इनके अलावा भी इस शृंखला के लिए चयनकर्ताओं के द्वारा युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय संभावित Team India

शुभमन गिल, अभिमन्यु ईश्वरन, यशस्वी जायसवाल साई सुदर्शन, सरफराज खान, केएल राहुल (उपकप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जूरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, तनुष कोटियान, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह (कप्तान) और अर्शदीप सिंह।

डिसक्लेमर – अभी तक बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान नहीं किया गया है। इस लेख को इंटरनेट पार वायरल खबरों के आधार पर तैयार किया गया है। 

इसे भी पढ़ें – अश्विन के संन्यास लेते ही चमकी इस दिग्गज गेंदबाज की चमकी किस्मत, बचे 2 मैच के लिए अगरकर भेज रहे ऑस्ट्रेलिया

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...