टीम इंडिया (Team India) और बांग्लादेश के दरमियान टी20 सीरीज में भारतीय टीम ने 3-0 की शानदार जीत हासिल की थी। अब एक बार फिर से खबरें आई हैं कि, दोनों ही देशों के दरमियान फिर से टी20 सीरीज को आयोजित किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीरीज को इसी साल अगस्त महीने में बांग्लादेश के मैदानों में आयोजित किया जाएगा।
कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही खुश नजर आए हैं।
सूर्या करेंगे Team India की कप्तानी
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंपी जा सकती है। सूर्यकुमार यादव लंबे समय से भारतीय टीम की कमान संभाल रहे हैं और भारतीय टीम के लिए इन्होंने शानदार कप्तानी की है। कहा जा रहा है कि, आगामी टी20 वर्ल्डकप तक इन्हें ही कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
अक्षर पटेल हो सकते हैं उपकप्तान
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया गया है उस टीम में अक्षर पटेल को उपकप्तान नियुक्त किया गया है। अक्षर पटेल के बारे में यह कहा जा रहा है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें ही बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए उपकप्तान नियुक्त किया जाएगा। अक्षर पटेल भारतीय टी20 टीम के सबसे अभिन्न अंगों में से एक हैं और इन्होंने टीम इंडिया (Team India) के लिए पिछले कुछ समय से लगातार बेहतरीन खेल दिखाया है।
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय संभावित Team India
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और मयंक यादव।
इसे भी पढ़ें – अभिषेक शर्मा की इंग्लैंड टी20 सीरीज से छुट्टी! नहीं खेलेंगे एक भी मैच, लगातार 3 शतक जड़ने वाला बल्लेबाज करेगा रिप्लेस