ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad): भारतीय क्रिकेट के घरेलू सीजन की शुरुआत हो चुकी है और इसी कड़ी में दलीप ट्रॉफी 2024 खेली जा चुकी है. ऐसे में अब ईरानी कप 2024 (Irani Cup 2024) खेली जानी है. इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम का ऐलान कर दिया है.
ईरानी कप में इस बार रेस्ट ऑफ इंडिया की कप्तानी युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ करते हुए नजर आएंगे. तो वहीं बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शामिल खिलाड़ियों को भी इसमें जगह मिली है.
Ruturaj Gaikwad बने रेस्ट ऑफ इंडिया के कप्तान
अगर गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की बात करें तो वे रेस्ट ऑफ इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं. उनके अलावा अभिमन्यु ईश्वरन को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है. तो वहीं दलीप ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वालों खिलाड़ियों को भी इसमें जगह मिली है.
बता दें कि ईरानी कप का ये मुकाबला मुंबई, जो रणजी ट्रॉफी 2023-24 की विजेता है और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच खेला जाएगा. दरअसल, ईरानी कप का मुकाबला रणजी ट्रॉफी जीतने वाली टीम और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच खेला जाता है.
🚨 NEWS 🚨
Rest of India squad for ZR Irani Cup 2024 announced.
Details 🔽 #IraniCup | @IDFCFIRSTBankhttps://t.co/7TUOgRc3bu
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) September 24, 2024
3 गुमनाम खिलाड़ियों को मिला मौका
अगर गुमनाम खिलाड़ियों की बात करें तो इसमें सारांश जैन, शाश्वत रावत और रिकी भुई का नाम शामिल है. ये तीनों ही खिलाड़ी अभी अधिक क्रिकेट नहीं खेले हैं लेकिन दलीप ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करने की वजह से उन्हें टीम में मौका दिया गया है.
इसके अलावा बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. अगर यह प्लेयर्स भारत की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं होते हैं, तो उन्हें रिलीज कर दिया जाएगा और वे ईरानी कप में खेलते हुए नजर आने वाले हैं. इस लिस्ट में तेज गेंदबाज यश दयाल और विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल का नाम शामिल है.
बता दें कि ईरानी कप का यह मुकाबला 1 अक्टूबर से 5 अक्टूबर के बीच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम में खेला जाना है. तो वहीं दूसरी तरफ मुंबई की कप्तानी अजिंक्य रहाणे करते हुए नजर आएंगे.
ईरानी कप के लिए रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, सारांश जैन, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार, यश दयाल, रिकी भुई, शाश्वत रावत, खलील अहमद, राहुल चाहर.