वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान! 15 सदस्यीय दल में 7 खिलाड़ियों का डेब्यू 1

वेस्टइंडीज: आज के दौर में क्रिकेट बहुत अधिक हो रही है और इसी कड़ी में टीम इंडिया भी लगातार क्रिकेट खेलती है. टीम को एक के बाद एक लगातार श्रृंखला खेलनी होती है और ऐसे में प्लेयर्स को भी आराम करने के लिए अपने बोर्ड से अनुमति लेनी पड़ती है.

अब इसी कड़ी में टीम इंडिया (Team India) को आने वाले समय में लगातार एक के बाद एक सीरीज खेलनी है और उन्हें वेस्टइंडीज (IND vs WI) का सामना करना है. दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है और इसके लिए भारतीय टीम में 15 खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है.

Advertisment
Advertisment

7 खिलाड़ियों का हो सकता है डेब्यू

वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान! 15 सदस्यीय दल में 7 खिलाड़ियों का डेब्यू 2

दरअसल, वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत मेजबानी करने वाला है. ऐसे में इस टीम के खिलाफ कुछ युवा प्लेयर्स को मौका दिया जा सकता है और वे अपना डेब्यू कर सकते हैं.

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन का आता है. वे टीम इंडिया के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू करते हुए दिखाई दे सकते हैं. सुदर्शन ने घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और इसी वजह से उन्हें टीम में मौका दिया जा सकता है. उनके अलावा युवा सनसनी तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) को भी मौका मिल सकता है और उन्हें पदार्पण करने का मौका मिल सकता है.

इन दोनों के अलावा स्टार स्पिनर रवि बिश्नोई को भी डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. वे टीम इंडिया के लिए पहले ही वनडे और टी-20 में डेब्यू कर चुके हैं लेकिन अब टेस्ट में भी मौका मिल सकता है. तो वहीं ऋतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (Sanju Samson) और नितीश कुमार रेड्डी का भी टेस्ट डेब्यू हो सकता है. इस सभी खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

Advertisment
Advertisment

जानें कब खेली जायेगी ये सीरीज

अगर इस श्रृंखला की बात करें तो ये सीरीज अभी नहीं बल्कि अगले साल खेली जा सकती है. हालाँकि, इसका अभी तक कोई भी कार्यक्रम नहीं आया है लेकिन दोनों बोर्ड इस सीरीज को करा सकते हैं. भारत और वेस्टइंडीज की टीम टेस्ट सीरीज में आमने-सामने हो सकती हैं.

ये सीरीज अगले साल यानी 2025 में अक्टूबर में अपने घर पर खेल सकता है. ऐसे में इस सीरीज में तमाम युवा प्लेयर्स को अपना टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.

इस प्रकार हो सकती है भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, मयंक यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।

यह भी पढ़ें: जय शाह के युग में कभी टीम इंडिया से बाहर नहीं हुआ ये फ्लॉप खिलाड़ी, लेकिन अब गंभीर एक मैच में भी नहीं देंगे मौका