India vs Afghanistan T20 Series: इंडियन क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan Cricket Team) के साथ अंतिम टी20 सीरीज बीते साल जनवरी के महीने में खेली थी, जिसमें रोहित शर्मा की अगुवाई में सभी स्टार खिलाड़ी खेलते दिखाई दिए थे।
हालांकि इस बार होने जा रही भारत-अफगानिस्तान टी20 सीरीज में कप्तानी की जिम्मेदारी रिंकू सिंह और यशस्वी जायसवाल संभाल सकते हैं और उनकी अगुवाई में सभी युवाओं को मौका मिल सकता है। तो आइए जानते हैं कि आखिर भारत की 15 सदस्यीय टीम कैसी हो सकती है।
Afghanistan सीरीज में कप्तानी कर सकते हैं रिंकू और जायसवाल
मालूम हो कि टीम इंडिया को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan Cricket Team) के अगली टी20 सीरीज साल 2026 में सितम्बर के महीने में खेलनी है और यह सीरीज अफगानिस्तान में खेली जाएगी। ऐसे में बीसीसीआई मौजूदा कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ ही साथ टीम के सभी सीनियर खिलाड़ियों को आराम दे सकती है और युवाओं को मौका मिल सकता है। इस दौरान टीम इंडिया के कप्तानी की जिम्मेदारी रिंकू सिंह संभाल सकते हैं। वहीं उपकप्तान का पद यशस्वी जायसवाल संभाल सकते हैं।
इन-इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
अफगानिस्तान टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई टीम इंडिया के स्क्वॉड में रिंकू सिंह, यशस्वी जायसवाल, के साथ ही साथ ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आर साईं किशोर, अवेश खान, अंशुल कम्बोज, मुकेश कुमार और तुषार देशपांडे को मौका दे सकती है। हालांकि अगर उस समय कोई अन्य खिलाड़ी उम्मीद से ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करेगा तो उसे मौका मिल सकता है।
कुछ ऐसी हो सकती है भारत की टीम
रिंकू सिंह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आर साईं किशोर, अवेश खान, अंशुल कम्बोज, मुकेश कुमार और तुषार देशपांडे।
नोट: बीसीसीआई ने अभी तक अफगानिस्तान टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान नहीं किया है। लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज के लिए कुछ ऐसी ही टीम का ऐलान किया जा सकता है, जिसमें सिर्फ युवा खिलाड़ी हों।