Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

जुलाई में ज़िम्बाब्वे-अफ्रीका से होने वाले ट्राई सीरीज के लिए 15 सदस्यीय दल का ऐलान, MI के ऑलराउंडर को बनाया गया कप्तान

Tri Series

Tri Series: मौजूदा समय में साउथ अफ्रीका की टीम जिम्बाब्वे के दौरे पर है। जिम्बाब्वे में दोनो टीमें 2 टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही हैं। सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है।जिसमें जिम्बाब्वे की टीम को जीत के लिए 474 रनों की आवश्यकता है। आज पहले मैच का चौथा दिन है। 

इसी बीच जुलाई में ज़िम्बाब्वे-अफ्रीका से होने वाले ट्राई सीरीज (Tri Series) के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हो गया है। जिसकी कमान मुंबई इंडियंस के स्टार ऑलराउंडर को थमाई गई है। 

14 जुलाई से शुरू हो रही ट्राई सीरीज

इंटरनेशनल क्रिकेट में जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के अलावा कई और टीमें भी सीरीज खेल रही हैं। मौजूदा समय में भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर है। भारत और इंग्लैंड की टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है जिसका दूसरा मैच कल से आरंभ हो जाएगा। इसी बीच 14 जुलाई से एक अन्य सीरीज का भी आगाज होगा।

दरअसल 14 जुलाई जिम्बाब्वे, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच ट्राई सीरीज (Tri Series) खेली जाएगी। जिसके लिए शेड्यूल के साथ ही टीम की घोषणा भी हो गई है। यह ट्राई सीरीज टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। सीरीज के लिए अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीम का ऐलान हो गया है। जिसमें टीम की कमान मुंबई इंडियंस के एक स्टार खिलाड़ी को सौंपी गई है। 

मिशेल सेंटनर  को मिली कप्तानी 

Mitchell Santner

बता दें इस ट्राई सीरीज (Tri Series) के लिए न्यीलैंड टीम की घोषणा हो चुकी है। जिसकी कप्तानी का जिम्मा बोर्ड ने मुबंई इंडियंस के लिए खेलने वाले स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी मिशेल सेंटनर को सौंपी है। सेंटनर पहले से ही किवी टीम के कप्तान हैं अब वह इस ट्राई सीरीज में कप्तानी करते दिखाई देंगे। सेंटनर की कप्तानी हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइलन में पहुंची थी। 

अगर सेंटनर के टी20 करियर की बात की जाए तो उन्होंने टी20 में कुल 109 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 120 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा बल्लेबाजी में उन्होंने 74 पारियों में 725 रन बनाए हैं। 

यह भी पढ़ें: पॉवेल, केशव महाराज, निरोशन, गुलबदीन… IPL 2026 से पहले दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी का नया स्क्वॉड आया सामने

जिम्बाब्वे ट्राई सीरीज का शेड्यूल

14 जुलाई – जिम्बाब्वे बनाम दक्षिण अफ्रीका

16 जुलाई – दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड

18 जुलाई – जिम्बाब्वे बनाम न्यूजीलैंड

20 जुलाई – जिम्बाब्वे बनाम दक्षिण अफ्रीका

22 जुलाई – न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका

24 जुलाई – जिम्बाब्वे बनाम न्यूजीलैंड

26 जुलाई – फाइनल

जिम्बाब्वे ट्राई सीरीज के लिए तीनों टीमों का स्क्वाड

साउथ अफ्रीका की टीम 

रासी वैन डेर डुसेन (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, गेराल्ड कोएत्ज़ी, रीज़ा हेंड्रिक्स, रुबिन हरमन, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका, डेवाल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी, नकाबा पीटर, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, सेनुरन मुथुसामी और एंडिले सिमलेन।

न्यूजीलैंड की टीम 

मिशेल सेंटनर (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, विल ओ’रुरके, ग्लेन फिलिप्स, जैकब डफी, जैक फाउलकेस, मैट हेनरी, बेवॉन जैकब्स, रचिन रवींद्र, टिम सेफर्ट और ईश सोढ़ी।

जिम्बाब्वे की टीम: अभी जिम्बाब्वे टीम का ऐलान नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज T20I सीरीज के लिए बोर्ड ने किया टीम का ऐलान, IPL में कभी न खेले 2 खिलाड़ियों को मौका

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!