IND vs BAN

IND vs BAN: टीम इंडिया (Team India) ने अभी हाल ही में इंग्लैंड के साथ टी20 सीरीज के लिए भिड़ी थी। जिसमें भारत ने मेहमान टीम को हार का स्वाद चखाते हुए सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया। इस सीरीज में पूरी तरह से भारत का दबदबा देखने को मिला था।

इसके बाद टीम इंडिया को अब अगला टी20 सीरीज बांग्लादेश (IND vs BAN) के साथ अगस्त में खेलना है। भारत इस सीरीज के लिए बांग्लादेश के दौरे पर रहेगी। इसके लिए टीम सूर्याकुमार यादव की अगुवाई में मुंबई के 6 खिलाड़ियों को मौका दे सकती है।

IND vs BAN सूर्या होंगे कप्तान

Suryakumar Yadav

भारतीय टीम (Team India) अगस्त में बांग्लादेश दौरे पर रहेगी। 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की अगुवाई सूर्याकुमार यादव (Suryakumar yadav) कर सकते हैं। उनकी कप्तानी में टीम बांग्लादेश के खिलाफ मैदान पर उतरीगी।

सूर्या वर्तमान में टीम इंडिया के कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। जिस कारण आने वाले सीरीज में सूर्या की टीम की अगुवाई करते नजर आ सकते हैं। सूर्या ने 22 मैच में भारत की कमान संभाली है जिसमें 17 मुकाबलों में उन्हें जीत हासिल हुई है और महज 4 मैच में टीम का हार का सामना करना पड़ा है।

MI के 6 खिलाड़ियों को मिल सकता है खेलने का मौका

बता दें इस सीरीज के लिए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाड़ी सूर्याकुमार यादव टीम के कप्तान होंगे। जिस कारण वह टीम में MI के प्लेयर मौका दे सकते हैं। रिपोर्ट्स आ रही है कि इस सीरीज में मुंबई इंडियंस के 6 खेलते नजर आ सकते हैं।

जिसमें सूर्याकुमार यादव, तिलक वर्मा, स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, दीपर चाहर, अर्जुन तेंदुलकर और जसप्रीत बुमराह को सीरीज में जगह मिल सकती है। बुमराह इस सीरीज से टी20 फॉर्मेट में एक बार फिर से खेलते दिख सकते हैं।

IND vs BAN संभावित Team India

सूर्याकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, नितीश कुमार रेड्डी, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, दीपक चाहर, अजुर्न तेंदुलकर, वरुण चक्रवर्ती।

Disclaimer: बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने टीम का ऐलान नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें: कप्तान रोहित शर्मा को लगा 440 वोल्ट का झटका, दुबई पहुंचते ही स्टार खिलाड़ी चोटिल, ग्रुप मुकाबलों से बाहर!