Posted inक्रिकेट न्यूज़

बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय मजबूत दल तैयार! सूर्या(कप्तान), गिल, जायसवाल, संजू, बुमराह…..

15-member strong squad ready for Bangladesh T20 series! Surya(captain), Gill, Jaiswal, Sanju, Bumrah

टीम इंडिया अभी इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। जबकि साल 2026 टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया को आने वाले समय में कई और टीमों के साथ टी20 सीरीज खेलनी है। बता दें कि, टीम इंडिया इस साल बांग्लादेश के साथ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलने बांग्लादेश के दौरे पर जाएगी।

इंडिया और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले टी20 सीरीज में किन 15 खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। आज हम इस पर चर्चा करेंगे। इंडिया और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज अगस्त में खेली जानी है।

सूर्यकुमार ही हो सकते हैं कप्तान

बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय मजबूत दल तैयार! सूर्या(कप्तान), गिल, जायसवाल, संजू, बुमराह..... 1

टीम इंडिया के टी20 फॉर्मेट कप्तान सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में अबतक टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि, सूर्या ही टी20 वर्ल्ड कप 2026 तक टीम इंडिया की कप्तानी कर सकते हैं।

जिसके चलते अगस्त में खेले जाने वाले बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव ही कर सकते हैं। जबकि बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में शुभमन गिल की टी20 टीम में वापसी हो सकती है और उन्हें टीम का उपकप्तान चुना जा सकता है।

बुमराह और जायसवाल की वापसी संभव!

टीम इंडिया के 2 स्टार खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह और यशस्वी जायसवाल अभी टी20 फॉर्मेट में नहीं खेल रहे हैं। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में जसप्रीत बुमराह और यशस्वी जायसवाल की वापसी तय मानी जा रही है।

बुमराह और जायसवाल का टी20 फॉर्मेट में प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। जिसके चलते इन दोनों खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है। वहीं, शानदार फॉर्म में चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को भी बांग्लादेश टी20 सीरीज में मौका मिलना तय माना जा रहा है। जबकि अभी शानदार फॉर्म में चल रहे युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को भी मौका मिल सकता है।

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे।

DISCLAIMER: बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं हुआ है। यह टीम खिलाड़ियों के फॉर्म और टी20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए लेखक द्वारा चुनी गई है।

Also Read: 6,6,6,6,6,4,4,4,4….. रेड बॉल में ग्लेन मैक्सवेल की तबाही, 318 गेंद खेलकर खेली अपने इतिहास की सबसे बड़ी पारी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!