Team India: टीम इंडिया (Team India) को अभी कई टीमों के सीरीज खेलनी है। फिलहाल टीम इंडिया (Team India) साउथ अफ्रीका के दौरे पर है, जिसमें भारत को पहले मुकाबले में 61 रनों से जीत मिली है।
उस सीरीज के बाद टीम को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। भारतीय टीम साल2026 में वेस्टइंडीज से तीन मैचों की एक दिवसीय और पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भिड़ने वाली है। क्या होगी इन सीरीज की टीम आईए जानते हैं-
बुमराह-पंत की वापसी!
इस सीरीज में टीम के सबसे होनहार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का होना लगभग तय माना जा रहा है। वह टीम में गेंदबाजी का आधार माने जाते हैं। बुमराह अपनी गेंदबाजी के दम पर हार को जीत में बदलना जानते हैं।
जिस कारम बुमराह का टीम होना तय माना जा रहा है। बुमराह के बाद अगर बात करें विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की तो उन्हें भी इस सीरीज में मौका मिल सकता है। अगर ऋषभ लगातार फॉर्म में रहे और उनका प्रदर्शन शानदार रहा तो उन्हें जरूर टीम में जगह मिलेगी। विकेटकीपर के तौर पर टीम के पास पंत से अच्छा विकल्प नहीं होगा।
जायसवाल को मिल सकता है मौका
इसके बाद अगर टीम के युवा बल्लेबाज यशस्वी जासवाल (Yashasvi Jaiswal) की बात करें तो वह लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी काबिलियत को देखते हुए उन्हें टी20 और टेस्ट टीम में डेब्यू का मौका मिला था। बता दें कि यशस्वी जायसवाल ने पिछले साल अगस्त में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 में डेब्यू किया था। यशस्वी को अभी हाल ही में खेले गए श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका मिला था। जिसमें उन्होंने क्रमशः 40 और 30 रनों की पारी खेली।
यह होगी संभावित Team India
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), अक्षर पटेल, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, जसप्रीत बुमराह।