Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से पहले 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, ईशान किशन, ईश्वरन, विराट, जायसवाल, आकाशदीप, शमी…..

Ishan Kishan

Ishan Kishan: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) अपना आखिरी मैच ओवल के मैदान पर खेल रही है। जहां पर भारतीय टीम दूसरी पारी में अच्छी स्थिती में नजर आ रही है। भारत ने 6 विकेट के नकुसान पर 255 रनों की बढ़ बना ली है। सीरीज का समापन 4 अगस्त को होगा। इसके बाद भारतीय टीम को वेस्टइंडीड के साथ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। जिसके लिए बोर्ड अभी ने अभी से ही अपनी कमर कस ली है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले ही टीम की घोषणा हो गई है, जिसमें ईशान किशन (Ishan Kishan), अभिमन्यु ईश्वरन, जायसवालस, आकाश दीप, मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। तो आईए जानते हैं इस टीम के बारे में-

वेस्टइंडीज सीरीज से पहले टीम का हुआ ऐलान

Ishan Kishan

भारत बनाम वेस्टइंडीज (IND vs WI) को अक्टूबर  में आपस में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है। इस सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम भारत के दौरे पर रहेगी। लेकिन इस सीरीज से पहले ही एक टीम की घोषणा हो गई है। दरअसल यहां पर 28 अगस्त से शुरु हो रहे दलीप ट्रॉफी के लिए ईस्ट जोन के स्क्वाड की घोषणा हो गई है।

बोर्ड ने इसके लिए 15 सदस्यीय खिलाड़ी की घोषणा कर दी है। जिसमें कई दिग्गजों का मनाम शामिल है। जिनमें मोम्मद शमी भी एक नाम है। इस टीम की  कमान विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को सौंपी गई है। ईशान किशन (Ishan Kishan) अभी हाल ही में इंग्लैंड की धरती पर काउंटी क्रिकेट खेलते नजर आए थे। अब वह भारत में दलीप ट्रॉफी में खेलते दिखाई देंगे।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे पर गिल-केएल नहीं बल्कि इस खिलाड़ी के प्रदर्शन से खुश हुई काव्या मारन, X पर पोस्ट कर जमकर की तारीफ़

युवा और  अनुभव का है अच्छा अनुभव

इस टीम में युवाओं और अनुभवी दोनो खिलाड़ियों को जगह दी गई है। बोर्ड ने इसमें युवा और अनुभव का अच्छा संतुलन बैठाया है। इसमे आपको अनुभवी खिलाड़ी  के तौर पर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी दिखाई देंगे जिनकी लंबे समय के बाद फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वापसी हुई है। शमी के अलावा आप अभिमन्यु ईश्वरन को भी टीम का हिस्सा पाएंगे। अभिमन्यु को ईस्ट जोन का उपकप्तान नियुक्त किया गया था।

ईश्वरन लंबे वक्त से घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं साथ ही वह फिलहाल इंग्लैंड दौरे पर  भारतीय टीम के साथ हैं। हालांकि उन्हें इस सीरीज  में भी डेब्यू का मौका नहीं मिला। वहीं युवा खिलाड़ियों की बात की जाए तो उनमें डेनिश दास, श्रीदाम पॉल को भी मौका दिया मौका दिया गया है।

दिलीप ट्राफी के लिए ईस्ट जोन स्क्वाड

ईशान किशन (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उप-कप्तान), संदीप पटनायक, विराट सिंह, डेनिश दास, श्रीदाम पॉल, शरणदीप सिंह, कुमार कुशाग्र, रियान पराग, उत्कर्ष सिंह, मनीषी, सूरज जायसवाल, मुकेश कुमार, आकाश दीप और मोहम्मद शमी

स्टैंडबाय– मुख्तार हुसैन, आशीर्वाद स्वैन, वैभव सूर्यवंशी, स्वास्तिक सामल, सुदीप कृ घरामी और राहुल सिंह

यह भी पढ़ें: श्रीलंका दौरे के लिए बोर्ड ने किया शेड्यूल का ऐलान, खेले जाएंगे कुल 6 मुकाबले

Meenu Singh

मेरा नाम मीनू सिंह हैं और मैं क्रिकेट की बेहद प्रतिष्ठित संस्थान स्पोर्ज़विकी...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!