Tilak Verma: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच आखिरी टेस्ट मैच बेहद रोमांचक चल रहा है। जहां इंग्लैंड टीम को जीत के लिए 324 रनों की आवश्यकता है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लिश टीम का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 50 रन पर था। सीरीज का समापन 4 अगस्त को होगा। इसके बाद भारतीय टीम को वेस्टइंडीड के साथ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। जिसके लिए बोर्ड अभी से ही अपनी कमर कस ली है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले ही टीम की घोषणा हो गई है, जिसमें तिलक वर्मा (Tilak Verma), देवदत्त पडिक्कल, साईं किशोर को जगह मिली है। तो आईए जानते हैं इस टीम के बारे में-
वेस्टइंडीज सीरीज से पहले टीम का हुआ ऐलान
भारत बनाम वेस्टइंडीज (IND vs WI) को अक्टूबर में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भिड़ना है। इस सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम भारत के दौरे पर रहेगी। लेकिन इस सीरीज से पहले ही एक टीम की घोषणा हो गई है। दरअसल यहां पर 28 अगस्त से शुरु हो रहे दलीप ट्रॉफी (DULEEP TROPHY) के लिए साउथ जोन (SOUTH ZONE ) के स्क्वाड की घोषणा हो गई है। बोर्ड ने इसके लिए 15 सदस्यीय खिलाड़ी की घोषणा कर दी है। जिसमें कई नामचीन खिलाड़ियों का नाम शामिल है।
Tilak Verma को मिली कप्तानी
भारत की महत्वपूर्ण घरेलू टूर्नामेंट में से एक दलीप ट्रॉफी (DULEEP TROPHY) का आरंभ 28 अगस्त से होगा। बोर्ड ने टीम साउथ जोन (SOUTH ZONE ) की कप्तानी का जिम्मा स्टार खिलाड़ी तिलक वर्मा (Tilak Verma) को सौंपी है। दरअसल तिलक को उसके शानदार प्रदर्शन के बाद यह उपहार मिला है। तिलक ने काउंटी चैंपियनशिप में हैम्पशायर के लिए शानदार प्रदर्शन किया और चार पारियों में 100, 56, 47 और 112 रन बनाए।
TILAK VARMA WILL LEAD SOUTH ZONE IN DULEEP TROPHY. ✅ [Express Sports] pic.twitter.com/hkkMtowVpo
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 27, 2025
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, चोटिल होकर 2 स्टार प्लेयर टूर्नामेंट से हुए बाहर
इन खिलाड़ियों को मिला मौका
तिलक के अलावा टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद अजहरूद्दीन को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। साथ ही बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को शामिल किया है। वह भी साउथ जोन की ओर से खेलते नजर आएंगे। पडिक्कल के अलावा टीम में तन्मय अग्रवाल, मोहित काले, सलमान निज़ार, एन जगदीसन (विकेटकीपर), टी विजय, आर साई किशोर, तनय त्यागराजन, विशाक विजयकुमार, एमडी निधिश, रिकी भुई, बासिल एनपी, गुरजापनीत सिंह और स्नेहल कौथंकर खेलते नजर आएंगे।
वहीं स्टैंडबाय खिलाड़ियों के तौर पर मोहित रेडकर, आर स्मरण, अंकित शर्मा, ईडन एप्पल टॉम, आंद्रे सिद्दार्थ और शेख रशीद को शामिल किया गया है।
दिलीप ट्राफी के लिए साउथ जोन स्क्वाड
तिलक वर्मा (कप्तान), मोहम्मद अज़हरुद्दीन (उप-कप्तान, विकेटकीपर), तन्मय अग्रवाल, देवदत्त पडिक्कल, मोहित काले, सलमान निज़ार, एन जगदीसन (विकेटकीपर), टी विजय, आर साई किशोर, तनय त्यागराजन, विशाक विजयकुमार, एमडी निधिश, रिकी भुई, बासिल एनपी, गुरजापनीत सिंह, स्नेहल कौथंकर।
स्टैंडबाय: मोहित रेडकर, आर स्मरण, अंकित शर्मा, ईडन एप्पल टॉम, आंद्रे सिद्दार्थ, शेख रशीद
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, कोच गंभीर के लाडले को सालों बाद T20 टीम में वापसी का मौका