Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

इंग्लैंड के खिलाफ 3 ODI मैचों के लिए 15 सदस्यीय टीम की हुई घोषणा, 34 वर्षीय बना कप्तान तो 30 साल का उपकप्तान

15-member team announced for 3 ODI matches against England, 34-year-old becomes captain and 30-year-old becomes vice-captain

England Odi Series: अपनी आक्रामक बल्लेबाजी शैली के लिए मशहूर इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के साथ कुछ दिन बाद टीम को एक वनडे सीरीज खेलनी है, जिसके लिए बोर्ड ने फाइनली टीम का ऐलान कर दिया है।

बोर्ड ने इंग्लैंड वनडे सीरीज (England vs South Africa Odi Series) के लिए 15 मेंबर स्क्वाड का ऐलान किया है और इस स्क्वाड में कप्तान पद का जिम्मा 34 और 30 साल के खिलाड़ी को सौंपा गया है। तो आइए दोनों कप्तानों के बारे में जानने के साथ ही साथ टीम स्क्वाड पर भी एक नजर डाल लेते हैं।

2 सितंबर से शुरू हो रही सीरीज

बता दें कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के साथ जिस टीम को सीरीज खेलनी है वो कोई और नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम (South Africa Cricket Team) है। साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम को अगले महीने इंग्लैंड का दौरा करना है, जहां उसे इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ तीन वनडे और तीन ही टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने हैं। इस दौरान वनडे सीरीज की शुरुआत दो सितंबर से होने जा रही है।

पहला वनडे मैच मंगलवार, 2 सितंबर को हेडिंग्ले, लीड्स, दूसरा वनडे मैच गुरुवार, 4 सितंबर को लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, लंदन और तीसरा वनडे मैच रविवार, 7 सितंबर को यूटिलिटा बाउल, साउथेम्प्टन में होने वाला है।

इन दो खिलाड़ियों को सौंपी गई है कमान

aiden markram and temba bavuma

इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के खिलाफ होने जा रहे वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका वनडे टीम की कमान 34 वर्षीय टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) को सौंपी गई है। वहीं उपकप्तान पद का जिम्मा 30 साल के एडेन मार्करम (Aiden Markram) के कंधों पर है। मालूम हो कि इन दोनों दिग्गजों की अगुआई में कुछ समय पहले ही यह टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतकर आ रही है।

इससे के अलावा इस टीम ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में मात दिया। ऐसे में उम्मीद है कि साउथ अफ्रीका इंग्लैंड में जाकर इंग्लैंड को भी धूल चटा सकती है।

यह भी पढ़ें: अजिंक्य रहाणे ने एशिया कप 2025 के लिए चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग XI, एक की सरप्राइज एंट्री, संजू को किया बाहर

इन-इन खिलाड़ियों को किया गया है शामिल

इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम में टेम्बा बावुमा और एडेन मार्करम के अलावा कॉर्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, डेवाल्ड ब्रेविस, नंद्रे बर्गर, टोनी डी ज़ोरज़ी, केशव महाराज, क्वेना मफाका, वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, कागिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन और ट्रिस्टन स्टब्स को मौका दिया गया है। इनमें से कई खिलाड़ी पहले भी इंग्लिश कंडीशंस में खेल चुके हैं। लेकिन कुछ के लिए यह पहला अनुभव होने वाला है। तो देखना होगा कि सभी कैसा प्रदर्शन करेंगे।

इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम

टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्करम (उपकप्तान), कॉर्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, डेवाल्ड ब्रेविस, नंद्रे बर्गर, टोनी डी ज़ोरज़ी, केशव महाराज, क्वेना मफाका, वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, कागिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन और ट्रिस्टन स्टब्स।

इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज का शेड्यूल

पहला वनडे: मंगलवार, 2 सितंबर, हेडिंग्ले, लीड्स
दूसरा वनडे: गुरुवार, 4 सितंबर, लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, लंदन
तीसरा वनडे: रविवार, 7 सितंबर, यूटिलिटा बाउल, साउथेम्प्टन

FAQs

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम का कप्तान कौन है?

वनडे क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा हैं।

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत कब होगी?

इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज का आगाज 2 सितंबर से होगा।

यह भी पढ़ें: West Indies टेस्ट सीरीज के लिए ये हैं वो 15 नाम, जिन्हें Agarkar देने वाले हैं मौका, Pant-Bumrah जैसे बड़े नाम बाहर

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!