Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

आयरलैंड से 3 T20I सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, 23 वर्षीय युवा खिलाड़ी को मिली कप्तानी

T20I Series

T20I series: इंटरनेशनल क्रिकेट में हर ओर कोई न कोई सीरीज खेली जा रही है। भारतीय टीम (Team India) वर्तमान में इंग्लैंड के दौरे पर है तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम भी वेस्टइंडीज के दौरे पर है। इन सीरीज का सिलसिला यहीं खत्म नहीं होता है। इनके अलावा भी कई सीरीज खेली जा रही है और कई आगे खेला जाना है।

जिसके लिए बोर्ड अभी से ही अपनी तैयारियों में जुट गई है। इसी कड़ी में आयरलैंड के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज (T20I series) के लिए बोर्ड ने टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम में कप्तानी की जिम्मेदारी बोर्ड ने 23 वर्षीय युवा खिलाड़ी को सौंपी है। तो आईए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी

अगस्त में आयरलैंड के दौरे पर रहेगी टीम

PAK W vs IRE W

आर्टिकल में आगे बढ़ने से पहले आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगस्त में पाकिस्तान की महिला टीम आयरलैंड के दौरे पर होगी। जी हां अगस्त में पाकिस्तान महिला और आयरलैंड महिला टीम के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज (T20I series) खेली जाएगी। जिसका आगाज 07  अगस्त से होना है।

इस सीरीज के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम की घोषणा भी कर दी है। बता दें दोनों टीमों के बीच आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज 2022 में खेली गई थी, जब आयरलैंड ने पाकिस्तान का दौरा किया था और पाक को 2-1 शिकस्त दी थी। वो हार पाकिस्तान महिला टीम को आज भी याद होगी, जिसका बदला पाकिस्तान इस सीरीज में जीत कर लेना चाहेगी।

यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 से पहले टीम के नए हेड कोच का ऐलान, करियर में मात्र 3 शतक जड़ने वाले को मिली जिम्मेदारी

Fatima Sana को मिली कप्तानी की जिम्मेदारी

आयरलैंड के खिलाफ इस सीरीज के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 23 वर्षीय युवा खिलाड़ी फातिमा सना (Fatima Sana) को टीम की कप्तानी की जिम्मा सौंपा है। महज 18 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाली खिलाड़ी फातिमा के लिए बतौर कप्तान यह पहली सीरीज नहीं होगी। उन्होंंने इससे पहले भी पाकिस्तान टीम की बागडोर संभाली है।

फातिमा इससे पहले आईसीसी टी20 विश्व कप में पाकिस्तान की कप्तान थी। फातिमा को उनकी काबीलीयत को देखते हुए यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने बेहद कम उम्र में ही वह नाम और शोहरत कमा लिया था। पाकिस्तान क्रिकेट ने बोर्ड ने महज 22 की उम्र में ही उन्हें पाक टीम की कमान सौंप दी थी।

कुछ ऐसा रहा है इंटरनेशनल करियर

अब अगर फातिमा (Fatima Sana) के इंटरनेशनल करियर पर एक नजर डाले तो उन्होंने अब तक कुल 93 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिनमें 46 वनडे और 46 टी20 मुकाबले शामिल हैं। जिनमें उन्होंने क्रमशः 63 और 35 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं 585 और 380 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक आए हैं।

आयरलैंड बनाम पाकिस्तान महिला T20I series का कार्यक्रम

पहला T20I मैच- 0 अगस्त, डबलिन के क्लोंटार्फ क्रिकेट क्लब

दूसरा T20I मैच- 08 अगस्त, डबलिन के क्लोंटार्फ क्रिकेट क्लब

तीसरा T20I मैच- 10 अगस्त, डबलिन के क्लोंटार्फ क्रिकेट क्लब

आयरलैंड के खिलाफ पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम

फातिमा सना (कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, एमान फातिमा, गुल फिरोजा, मुनीबा अली, नाजिहा अल्वी (विकेटकीपर), नशरा सुंधू, नतालिया परवेज, रमीन शमीम, सदफ शमास, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, तूबा हसन और वहीदा अख्तर

नॉन ट्रैवल रिजर्व- नेहा शर्मिन, ओमैमा सोहेल, शावाल जुल्फिकार, सिदरा नवाज और सैयदा अरूब शाह

यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के दल की तस्वीर हुई साफ़, इन दिग्गजों को सौंपी जाएगी कमान

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!