Team India: टीम इंडिया (Team India) ने हाल ही में अपना श्रीलंका दौरा खत्म किया है. श्रीलंका दौरे के बाद टीम इंडिया को अपनी अगली सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ खेलनी है. बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया को 2 टेस्ट और 3 टी20 मुक़ाबले की सीरीज खेलनी है.
बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए सिलेक्शन कमेटी जल्द ही 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का ऐलान कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सिलेक्शन कमेटी बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में वनडे क्रिकेट के सबसे फ्लॉप खिलाड़ी को मौका दे सकती है.
19 सितंबर से बांग्लादेश से होनी है 2 टेस्ट मैचों की सीरीज
7 अगस्त को अपना श्रीलंका दौरा समाप्त करने के बाद टीम इंडिया को अगस्त के महीने में कोई सीरीज नहीं खेलनी है. सितंबर के महीने में टीम इंडिया को 19 सितंबर से बांग्लादेश (IND VS BAN) के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. टेस्ट सीरीज का पहला मुक़ाबला 19 से 23 सितंबर के बीच में चेन्नई के एम.ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा.
वहीं टेस्ट सीरीज का दूसरा मुक़ाबला 27 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच में कानपूर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से टीम इंडिया के लिए यह टेस्ट सीरीज काफी अहम साबित हो सकती है.
बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में हो सकती है कई खिलाड़ियों की वापसी
सिलेक्शन कमेटी बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड में लंबे समय के बाद विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और ऋषभ पंत जैसे स्टार खिलाड़ियों को कमबैक करने का मौका दे सकती है. बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से टीम इंडिया के यह मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ एक साथ टीम इंडिया (Team India) के लिए लंबे समय के बाद खेलते हुए नजर आएंगे.
ODI में फ्लॉप रहने वाले सूर्यकुमार यादव को मिल सकता है मौका
टीम इंडिया (Team India) के टी20 फॉर्मेट के कप्तान सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) ने इंटरनेशनल लेवल पर टीम के लिए अब तक केवल 1 टेस्ट मैच खेला है. सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया के लिए अपना मुक़ाबला साल 2023 में हुए ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के दौरान खेला था. वहीं सूर्यकुमार यादव के वनडे फॉर्मेट के आंकड़े की बात करें तो वो भी काफी औसतन है. जिस कारण से कई मीडिया रिपोर्ट्स यह सुर्खियां बना रही है किवनडे क्रिकेट में फ्लॉप रहने वाले खिलाड़ी को सिलेक्शन कमेटी टेस्ट क्रिकेट में मौका देगी.
बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित टीम स्क्वॉड
रोहित शर्मा(कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सरफ़राज़ खान, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज