Bangladesh Tour: बांग्लादेश की टीम फिलहाल श्रीलंका के दौरे पर है। जहां पर दोनो टीमें टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज के लिए भिड़ रही हैं। श्रीलंका ने बांग्लादेश को टेस्ट और वनडे सीरीज में मात देते हुए दोनो सीरीज को अपने नाम कर लिया है। अब दोनो टीमों के बीच 3 टी20 मैचों की भिड़ंत होनी है। जोकि 10 जुलाई से शुरू होगा।
लेकिन इसी बीच एक टीम का ऐलान हो गया है। बांग्लादेश दौरे (Bangladesh Tour) के लिए एक 15 सदस्यीय टीम सामने आ रही है। जिसका मुखीया 31 वर्षीय बूढ़े खिलाड़ी को बनाया गया है।
Bangladesh Tour के लिए टीम का हुआ ऐलान
बांग्लादेश की टीम फिलहाल श्रीलंका के दौरे पर है, जहां पर दोनो टीमों के बीच क्रिकेट के सभी प्रारूपो की सीरीज खेली जा रही है। लेकिन इस सीरीज के बीच भी बांग्लादेश दौरे (Bangladesh Tour) के लिए पाकिस्तान की टीम का ऐलान हो गया है।
दरअसल जुलाई में ही पाकिस्तान टीम 3 टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश के दौरे पर रहेगी। जिसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। इस टी20 सीरीज का आगाज 20 जुलाई से होगा।
सलमान आगा को सौंपी गई कप्तानी
बता दें इस सीरीज के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी 31 वर्षीय खिलाड़ी सलमान आगा को सौंपी है, जोकि टी20 के मौजूदा कप्तान हैं। टी20 विश्व कप 2024 में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद से ही बोर्ड कप्तान परिवर्तन का विचार कर रही थी।
उसके बाद सलमान आगा को पहली बार साल 2024 में जिम्बॉब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तान नियुक्त किया गया था। उसके पश्चात उन्हें पूर्ण रूप से न्यूजीलैंड सीरीज के दौरान कप्तानी सौंपी गई थी।
कुछ ऐसा रहा है सलमान आगा का कप्तान करियर
सलमान आगा को पाकिस्तान टीम की कमान तब सौंपी गई थी जब टीम की स्थिती काफी खस्ता थी। सलमान ने टीम की कमान संभालने के बाद टीम को एक नई दिशा दी है। जब पहली बार उन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में कप्तान बनाया गया तो उस सीरीज को सलमान 2-1 से अपने नाम करने में सफल रहे।
सलमान ने अब तक कुल 12 टी20 मैच में कप्तान रहे हैं, जिनमें उन्हें 6 मैच में सफलता मिली वहीं 6 मैच में हार का सामने भी करना पड़ा है। उनकी कप्तानी में टीम का विनिंग परसेंटेज 50 प्रतिशत रहा है।
यह भी पढ़ें: अचानक गिल ने छोड़ा भारत, केन्या जैसे छोटे मुल्क से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का किया फैसला
सीनियर खिलाड़ियों को नहीं मिला मौका
ज्ञाक हो कि इस सीरीज में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सीनियर खिलाड़ी बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, और शाहीन शाह अफरीदी टीम में मौका नहीं दिया है। बल्कि बोर्ड और कप्तान युवाओं के साथ जाना चाहती है ताकि अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम पहले से ही तैयार हो सके।
PAK Vs BAN T20I Series का शेड्यूल
- 20 जुलाई – पहला T20I, शेर-ए बांग्ला स्टेडियम, मीरपुर
- 22 जुलाई – दूसरा T20I, शेर-ए बांग्ला स्टेडियम, मीरपुर
- 24 जुलाई – तीसरा T20I, शेर-ए बांग्ला स्टेडियम, मीरपुर
बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान की टीम
सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, अहमद दानियाल, फहीम अशरफ, फखर जमान, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा, सूफियान मोकिम।
यह भी पढ़ें: लॉर्ड्स टेस्ट से पहले टीम को लगा करारा झटका, इंजर्ड होकर पूरे दौरे से बाहर हुआ ये स्टार बल्लेबाज