England Test Series: ज़िम्बाब्वे क्रिकेट टीम (Zimbabwe Cricket) जिन्होंने साल 2003 में आखिरी बार इंग्लैंड का दौरा किया था. उन्हें अब लगभग 22 साल के बाद इंग्लैंड (England) में वापिस से रेड बॉल क्रिकेट खेलने का मौका मिला है. जिसके बाद ज़िम्बाब्वे क्रिकेट ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट के लिए 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का चयन किया है. ज़िम्बाब्वे के टीम स्क्वाड को देखे तो उसमें सेलेक्शन कमेटी ने 150 KMPH की रफ़्तार से गेंद करने वाले 5 तगड़े तेज गेंदबाज़ों को शामिल किया है.
इंग्लैंड दौरे के लिए क्रेग एर्विन को मिली कप्तानी
ज़िम्बाब्वे क्रिकेट टीम (Cricket Zimbabwe) के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक क्रेग एर्विन को सेलेक्शन कमेटी ने टीम के कप्तान के तौर पर नियुक्त किया है. क्रेग एर्विन को बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड में कप्तान के रूप में केवल इंटरनेशनल क्रिकेट के अनुभव के ही आधार पर ही नहीं बल्कि इस कारण भी कप्तानी सौंपी है क्योंकि क्रेग इरविन के पास इंग्लैंड में लंबे समय तक क्रिकेट खेलने का अनुभव है.
Zimbabwe announce Test squad for historic England clash
Details 🔽https://t.co/cEmvAO7WsQ pic.twitter.com/vySvjFkJ57
— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) May 3, 2025
इंग्लैंड दौरे के लिए टीम स्क्वॉड में शामिल है 5 तेज गेंदबाजों के विकल्प
इंग्लैंड और ज़िम्बाब्वे (ENG VS ZIM) के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच में सेलेक्शन कमेटी ने 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड में बतौर गेंदबाज 5 तेज गेंदबाज़ों के विकल्प को शामिल करने का फैसला किया है. इन 5 गेंदबाज़ों के रूप में बोर्ड ने ट्रेवर ग्वांडू, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, रिचर्ड नगारवा, विक्टर न्याउची और तफदज़वा त्सिगा को शामिल किया है. जिसमें से टीम मैनेजमेंट प्लेइंग 11 में ट्रेवर ग्वांडू, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, रिचर्ड नगारवा को शामिल करने का फैसला कर सकती है.
इंग्लैंड दौरे के लिए ज़िम्बाब्वे की 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड
क्रेग एर्विन (कप्तान), ब्रायन बेनेट, बेन कुरेन, ट्रेवर ग्वांडू, क्लाइव मैडेंडे, वेस्ली मधेवेरे, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्लेसिंग मुजाराबानी, रिचर्ड नगारावा, न्यूमैन न्यामुरी, विक्टर न्याउची, सिकंदर रजा, तफदज़वा त्सिगा, निकोलस वेल्च, सीन विलियम्स