Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की हुई घोषणा, IPL से सिर्फ पंजाब किंग्स के खिलाड़ी को मौका

IPL

IPL: IPL एक ऐसा मंच है जहां पर खिलाड़ी प्रदर्शन कर वैश्विक पटल पर अपनी पहचान बना सकते हैं। यहां से खिलाड़ी  के लिए इंटरनेशनल टीम में डेब्यू करना आसान हो जाता है साथ ही जो टीम से बाहर चल रहे होते हैं उनके लिए टीम में वापसी के रास्ते खुल जाते हैं।

बता दें इसी बीच इंग्लैंड टेस्ट मैच के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा हो गया है, जिसमें IPL के सिर्फ पंजाब किंग्स के खिलाड़ी को मौका दिया गया है।

इंग्लैंड टेस्ट मैच के लिए हुआ टीम का ऐलान

Zimbabwe Team

बता दें इंग्लैंड में होने वाले एक टेस्ट मैच के लिए जिम्बाब्वे और इंग्लैंड (ENG vs ZIM) दोनो टीमों का ऐलान हो चुका है। दोनो क्रिकेट बोर्ड ने कुछ दिनो पहले ही टीम की घोषणा कर दी थी। जिसमें जिम्बाब्वे टीम की कमान क्रेग एर्विन को और इंग्लैंड टीम की कमान बेन स्टोक्स को सौंपी गई है।  

इंग्लैंड बनाम जिम्बाब्वे (ENG vs ZIM) इसी महीने 22 मई से 25 मई तक एक टेस्ट मैच के लिए आपस में भिड़ेंगी। इस मैच के लिए जिम्बाब्वे टीम में कई खिलाड़ियों की वापसी हुई है, जिसमें विकेटकीपर क्लाइव मदंडे और पंजाब किंग्स के एक धाकड़ ऑलराउंंडर शामिल हैं।

IPL से सिर्फ पंजाब किंग्स के खिलाड़ी को मौका

बता दें जिम्बाब्वे की टीम में आईपीएल (IPL) के पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाड़ी को मौका मिला है। वह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि जिम्बाब्वे के स्टार ऑलराउंडर सिकंदर रजा (Sikandar Raza) हैं।

बता दें सिकंदर रजा (Sikandar Raza) जिम्बाब्वे के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में हैं, जिन्होंने IPL खेला  है। वह 2 साल  2023 और 2024 आईपीएल सीजन में पंजाब किंग्स का हिस्सा थे। बता दें उन्होंने आईपीएल में केवल 9 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 26 की औसत और 133.82 की स्ट्राइक रेट से 182 रन और केवल 3 विकेट चटकाए हैं।

यह भी पढ़ें: खेल जगत के लिए बहुत ही काला दिन, वेश्यावृत्ति के आरोप में पुलिस ने इस खिलाड़ी को किया गिरफ्तार

2 सीरीज बाद हुई टीम में वापसी

बता दें सिकंदर रजा (Sikandar Raza) ने 2 सीरीज के बाद लाल गेंद में एक बार फिर से वापसी की है। वह आयरलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट से बाहर थे। वह इसी साल जनवरी में अफगानिस्तान के साथ आखिरी टेस्ट मैच खेलते दिखे थे। बता दें सिकंदर रजा ने अपने टेस्ट करियर में 18 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 36.74 की औसत से 1286 रन बनाए हैं। इस दौरान 1 शतक और 9 अर्धशतक जड़े हैं। 

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए जिम्बाब्वे की टीम

क्रेग एर्विन (कप्तान), ब्रायन बेनेट, बेन कुरेन, ट्रेवर ग्वांडू, क्लाइव मदांडे (विकेटकीपर), तफदजवा त्सिगा (विकेटकीपर), वेस्ली मधेवेरे, वेलिंग्टन मसाकाद्जा, ब्लेसिंग मुजरबानी, विक्टर न्याउची, रिचर्ड नगारावा, न्यूमैन न्यामुरी, सिकंदर रजा, सीन विलियम्स, निक वेल्च।

जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टेस्‍ट टीम

बेन स्टोक्स (कप्तान), गस एटकिंसन, शोएब बशीर, हैरी ब्रुक, सैम कुक, जॉर्डन कॉक्स, जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग।

यह भी पढ़ें:  Mohammed Shami ने संन्यास की खबरों पर लगाई पत्रकारों की क्लास, बोले – सुधर जाओ नहीं तो…”

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!