Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, पंजाब किंग्स के बल्लेबाज की लंबे समय बाद TEST में वापसी

15-member team announced for England Test series, Punjab Kings batsman returns to TEST after a long time

England Test Series: इस समय हर किसी की निगाहें इंग्लैंड टेस्ट सीरीज पर जमी हुई है, क्योंकि इंग्लैंड के साथ होने जा रहे टेस्ट के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है और इस टीम में लंबे समय के बाद पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के एक स्टार बल्लेबाज को मौका मिला है। तो आइए जानते हैं कि 15 सदस्यीय टीम में कौन-कौन खिलाड़ी शामिल है।

15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान

Zimbabwe Cricket Team

बता दें कि करीब दो हफ्तों के बाद जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम (Zimbabwe Cricket Team) को इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के साथ एक टेस्ट मैच खेलना है, जिसके लिए जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है और इस टीम में उन्होंने एक ऐसे स्टार खिलाड़ी को मौका दिया है, जो कि पंजाब किंग्स का हिस्सा रह चुके हैं।

पंजाब किंग्स के इस खिलाड़ी को मिला मौका

जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड के साथ होने जा रहे टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम में जिस खिलाड़ी को मौका दिया है वह कोई और नहीं बल्कि इस देश के सबसे बेहतरीन बैटिंग ऑलराउंडर सिकंदर रजा (Sikandar Raza) हैं।

मालूम हो कि सिकंदर रजा अंतिम बार साल 2025 की शुरुआत में अफगानिस्तान के साथ हुए टेस्ट मैच में खेलते दिखाई दिए थे। उसके बाद से ही वह टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं थे। लेकिन फाइनली उन्हें वापस से मौका मिल गया है। ज्ञात हो कि सिकंदर रजा साल 2024 में आखिरी बार पंजाब के लिए खेलते नजर आए थे।

यह भी पढ़ें: रोहित-कोहली नहीं खेलेंगे इंग्लैंड टेस्ट सीरीज, अब उनकी जगह ये 2 बल्लेबाज बनाएंगे प्लेइंग इलेवन में जगह

सिकंदर रजा के अलावा इन 14 खिलाड़ियों को मिला है मौका

बता दें कि इंग्लैंड-जिम्बाब्वे के बीच सिर्फ एक ही टेस्ट मैच खेला जाना है और इसके लिए ज़िम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने जिन 15 खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया है उनमें कप्तान क्रेग एर्विन और सिकंदर रजा के अलावा ब्रायन बेनेट, बेन कुरेन, ट्रेवर ग्वांडू, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्लेसिंग मुजरबानी, रिचर्ड नगारावा, क्लाइव मदांडे, वेस्ली मधेवेरे, न्यूमैन न्यामुरी, विक्टर न्याउची, तफदज़वा त्सिगा, निकोलस वेल्च और सीन विलियम्स को मौका दिया है।

22 मई से खेला जाएगा ये मैच

बताते चलें कि ज़िम्बाब्वे क्रिकेट टीम इंग्लैंड के साथ यह मैच इंग्लैंड में खेलने वाली है। दोनों टीमों के बीच यह मैच ट्रेंट ब्रीज में खेला जाएगा। यह मैच 22 मई से खेला जाएगा। ज्ञात हो कि इसके लिए इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने भी अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने 13 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है, जिसे लीड करने की जिम्मेदारी बेन स्टोक्स को सौंपी गई है।

इंग्लैंड टेस्ट मैच के लिए जिम्बाब्वे का स्क्वाड

क्रेग एर्विन (कप्तान), ब्रायन बेनेट, ब्लेसिंग मुजरबानी, रिचर्ड नगारावा, न्यूमैन न्यामुरी, विक्टर न्याउची, सिकंदर रजा, तफदज़वा त्सिगा, बेन कुरेन, ट्रेवर ग्वांडू, क्लाइव मदांडे, वेस्ली मधेवेरे, वेलिंगटन मसाकाद्जा, निकोलस वेल्च और सीन विलियम्स।

जिम्बाब्वे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड का स्क्वाड

बेन स्टोक्स (कप्तान), गस एटकिंसन, सैम कुक, जॉर्डन कॉक्स, जैक क्रॉली, शोएब बशीर, हैरी ब्रुक, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ और जोश टंग।

यह भी पढ़ें: 4,4,4,4,4,4,4… कोहली ने रचा इतिहास, रणजी में ठोके 307 रन, लेकिन नहीं लगाया एक भी सिक्स

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!