Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम हुई घोषित, बोर्ड ने 12 गेंदबाजों को दिया मौका

15-member team announced for England Test Series, board gave chance to 12 bowlers

England Test Series: इस समय पुरे क्रिकेट जगत की नजरें दुनिया के सबसे बड़े टी20 क्रिकेट लीग आईपीएल पर टिकी हुई हैं, क्योंकि इसमें एक के बाद एक मैचों में भरपूर रोमांच देखने को मिल रहा है। आईपीएल 2025 का हर एक मैच काफी थ्रिलिंग हो रहा है।

हालांकि इन्हीं सब चीजों के बीच बोर्ड ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम की सबसे खास बात यह है कि इसमें 5 या 6 नहीं बल्कि कुल 12 गेंदबाजों को मौका दिया गया है। तो आइए इस सीरीज के लिए घोषित की गई 15 सदस्यीय टीम पर एक नजर डाल लेते हैं।

England Test Series के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Zimbabwe Cricket Team

बता दें कि इस महीने जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम (Zimbabwe Cricket Team) और इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के बीच एक टेस्ट मैच खेला जाएगा, जिसके लिए जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड टेस्ट के लिए 15 मेंबर टीम का ऐलान किया है, जिसमें 5-6 नहीं बल्कि पुरे 12 गेंदबाज शामिल हैं।

इन 12 गेंदबाजों को मिला है मौका

दरअसल, जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड टेस्ट के लिए अपनी जो 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है उसमें उसने क्रेग एर्विन, ब्रायन बेनेट, वेस्ली मधेवेरे, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्लेसिंग मुजरबानी, रिचर्ड नगारावा, न्यूमैन न्यामुरी, विक्टर न्याउची, सिकंदर रजा, तफदज़वा त्सिगा, बेन कुरेन, ट्रेवर ग्वांडू, क्लाइव मदांडे, निकोलस वेल्च और सीन विलियम्स को मौका दिया है।

इनमें से केवल 3 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो गेंदबाजी नहीं करते वरना बाकि के सभी जरूरत पड़ने पर अच्छी गेंदबाजी कर टीम को विकेट दिलाने की काबिलियत रखते हैं। जिम्बाब्वे टेस्ट टीम में शामिल इसके टॉप ऑर्डर बल्लेबाज बेन कुरेन, निकोलस वेल्च और विकेटकीपर क्लाइव मदांडे गेंदबाजी नहीं करते हैं।

क्रेग एर्विन करेंगे टीम का संचालन

मालूम हो कि इंग्लैंड जैसी बड़ी टीम के सामने जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम को लीड करने की जिम्मेदारी जिम्बाब्वे क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तान क्रेग एर्विन करेंगे। 39 साल के क्रेग एर्विन पर जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने टीम को लीड करने की जिम्मेदारी सौंपी है। क्रेग अब तक कुल 78 मैचों में जिम्बाब्वे को लीड कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने टीम को 33 में जीत दिलाई है। वहीं 38 में इसे हार का सामना करना पड़ा है। इस दौरन 2 मैच ड्रा और 5 बेनतीजा भी रहे हैं। ऐसे में देखना होगा इस सीरीज का रिजल्ट क्या रहता है।

ट्रेंट ब्रीज में खेला जाएगा यह मैच

बताते चलें कि इंग्लैंड और ज़िम्बाब्वे के बीच यह टेस्ट मैच इंग्लैंड के ट्रेंट ब्रीज में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा। यह मैच 22 मई से शुरू होगा और 25 मई तक चलेगा। ज्ञात हो कि इस मैच के लिए इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने भी अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। इंग्लिश बोर्ड ने इस मैच के लिए कप्तान का पद बेन स्टोक्स को ही सौंपा है।

इंग्लैंड टेस्ट मैच के लिए जिम्बाब्वे का स्क्वॉड

क्रेग एर्विन (कप्तान), ब्रायन बेनेट, बेन कुरेन, ट्रेवर ग्वांडू, क्लाइव मदांडे, वेस्ली मधेवेरे, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्लेसिंग मुजरबानी, रिचर्ड नगारावा, न्यूमैन न्यामुरी, विक्टर न्याउची, सिकंदर रजा, तफदज़वा त्सिगा, निकोलस वेल्च और सीन विलियम्स।

जिम्बाब्वे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड

बेन स्टोक्स (कप्तान), गस एटकिंसन, शोएब बशीर, हैरी ब्रुक, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट, सैम कुक, जॉर्डन कॉक्स, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जेमी स्मिथ और जोश टंग।

यह भी पढ़ें: क्रिकेट जगत में पसरा मातम, अचानक 3 खिलाड़ियों के निधन की आई खबर, रोहित-कोहली के आँखों में भी आंसू

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!