England: भारतीय खिलाड़ी इस समय आईपीएल (IPL) में खेल रहे है लेकिन भारत- पाकिस्तान तनाव के बीच में आईपीएल 2025 का एडिशन कुछ समय के लिए स्थगित हो गया है. ऐसे में अब भारतीय टीम आईपीएल (IPL) के बाद इंग्लैंड दौरे पर खेलेगी. इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया को 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है लेकिन इसी बीच बोर्ड ने हाल ही में इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. जिसके तहत बोर्ड ने नए नवेले कप्तान को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है.
विंडीज बोर्ड ने शाई होप को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
विंडीज क्रिकेट टीम के वाइट बॉल में अब से पहले केवल वनडे फॉर्मेट की कप्तानी करने वाले शाई होप (Shai Hope) को हाल ही में बोर्ड ने टी20 फॉर्मेट के लिए भी कप्तान के रूप में नियुक्त किया है. ऐसे में अब शाई होप के लिए एक बड़ी जिम्मेदारी यह है कि वो विंडीज टीम को इंग्लैंड में जाकर वनडे सीरीज में कड़ी टक्कर दे. अगर ऐसा होता है विंडीज टीम के लिए ये एक बड़ा कारनामा होगा.
West Indies Squad Announced: Shai Hope Set To Lead As WI Reveal Team for Upcoming ODIs Against Ireland, England@windiescricket #WestIndies https://t.co/eVxtyMXFhu
— LatestLY (@latestly) May 6, 2025
यह भी पढ़े: इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम के उपकप्तान का हुआ अधिकारिक ऐलान, RCB के दिग्गज खिलाड़ी को मिली जिम्मेदारी
रवि रामपॉल की हुई बतौर कोच एंट्री
2 बार के टी20 वर्ल्ड कप विनर गेंदबाज रवि रामपॉल (Ravi Rampaul) को हाल ही में विंडीज बोर्ड ने अपने टीम के बोलिंग कोच के रूप में नियुक्त किया है. जिसके बाद रवि रामपॉल (Ravi Rampaul) के लिए यह इंग्लैंड दौरा पहला कोचिंग दौरा होगा. ऐसे में देखने लायक बात होगी कि रवि रामपॉल की कोचिंग में विंडीज के गेंदबाज कैसा प्रदर्शन करेंगे?
इंग्लैंड दौरे के लिए विंडीज की टीम स्क्वॉड
शाई होप (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, कीसी कार्टी, रोस्टन चेस, मैथ्यू फोर्ड, जस्टिन ग्रीव्स, अमीर जंगू, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोटी, शेरफेन रदरफोर्ड, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड
यह भी पढ़े: सचिन-सहवाग को नहीं ऑस्ट्रेलियाई पेसर ब्रेट ली ने इस भारतीय बल्लेबाज को बताया अपना फेवरेट