Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

South Africa की T20 Series के लिए 15 सदस्यीय टीम हुई घोषित, Rajasthan Royals से खेले 5 खिलाड़ियों को मिला मौका

15-member team announced for South Africa's T20 series, 5 players who played for Rajasthan Royals got a chance

Rajasthan Royals – पाठकों! पाकिस्तान दौरे के लिए साउथ अफ्रीका ने मंगलवार (22 सितंबर) को तीनों फॉर्मेट की टीम का ऐलान कर दिया। और एलान करते ही इस दौरे पर सबसे ज्यादा चर्चा T20 सीरीज को लेकर होने लगी है, क्योंकि प्रोटियाज ने एक मजबूत 15 सदस्यीय टीम चुनी है। जिसमें कि नियमित कप्तान टेम्बा बावुमा पिंडली की चोट के कारण इस दौरे से बाहर हो गए हैं, ऐसे में डेविड मिलर को T20 टीम की कप्तानी सौंपी गई है।

इसके अलावा गौतलब ये है कि चुनी गयी टीम में 5 खिलाड़ी ऐसे है जो पहले आईपीएल (IPL) में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का हिस्सा रह चुके है। तो आइये जानते है और कौन कौन खिलाड़ी इस लिस्ट में शुमार है।  

5 खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स से होंगे

IPLदरअसल, इस 15 सदस्यीय टीम में सबसे खास बात यह है कि राजस्थान रॉयल्स से जुड़े पांच खिलाड़ी इसमें शामिल हैं। ये नाम हैं:

  • डेविड मिलर (कप्तान)अनुभवी बल्लेबाज, जिन्होंने आईपीएल (IPL) और राजस्थान की सिस्टर फ्रैंचाइजी पार्ल रॉयल्स (Paarl Royals) दोनों के लिए शानदार प्रदर्शन किया है।
  • कॉर्बिन बॉश – युवा ऑलराउंडर, जो राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का हिस्सा रहे और आईपीएल (IPL) में बल्ले व गेंद दोनों से प्रभाव दिखा चुके हैं।

Also Read – वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर होंगे करूण नायर, 25 साल का खिलाड़ी करेगा रिप्लेस

  • नांद्रे बर्गर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज, आईपीएल (IPL) 2024 में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए खेले और 6 मैचों में 7 विकेट लिए।
  • डोनोवन फरेरा – आक्रामक बल्लेबाज, जिन्हें राजस्थान (Rajasthan Royals) और घरेलू T20 लीग में तेजी से रन बनाने के लिए जाना जाता है।
  • क्वेना मफाकायुवा तेज गेंदबाज, जिन्होंने घरेलू T20 और फ्रैंचाइजी क्रिकेट में राजस्थान (Rajasthan Royals) से जुड़कर अपना हुनर दिखाया।

लिहाज़ा इन पांचों खिलाड़ियों का राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) से गहरा नाता रहा है और अब ये साउथ अफ्रीका की राष्ट्रीय टीम में भी महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए तैयार हैं।

क्विंटन डिकॉक की वापसी

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के अलावा T20 टीम में एक और बड़ा आकर्षण है अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक की वापसी। उन्होंने ODI से संन्यास की घोषणा के बाद दोबारा चयन के लिए उपलब्धता जताई और अब वह पाकिस्तान दौरे पर T20 और ODI दोनों फॉर्मेट में खेलेंगे।

टीम का संतुलन

इसके अलावा बता दे साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान दौरे के लिए सीमित ओवरों में अपने कई ऑल-फॉर्मेट खिलाड़ियों को आराम दिया है। लेकिन इसके बावजूद टीम का संतुलन काफी मजबूत दिखाई दे रहा है। क्यूंकि राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) से जुड़े बल्लेबाजी में डेविड मिलर, डिकॉक और ब्रेविस जैसे धाकड़ खिलाड़ी हैं, वहीं गेंदबाजी में लुंगी एनगिडी और नांद्रे बर्गर जैसे तेज गेंदबाज टीम को मजबूती दे रहे हैं।

संछेप में 

साउथ अफ्रीका की इस 15 सदस्यीय T20 टीम में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) से जुड़े पांच खिलाड़ियों को मौका मिलना दोनों टीमों के लिए गर्व की बात है। यह आईपीएल (IPL) और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बीच मजबूत रिश्ते को भी दर्शाता है। ऐसे में अब देखना होगा कि पाकिस्तान के खिलाफ यह युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का मिश्रण किस तरह का प्रदर्शन करता है।

साउथ अफ्रीका की टी20 टीम

बता दे साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ T20 सीरीज के लिए जिन 15 खिलाड़ियों का चयन किया है, उनके नाम इस प्रकार हैं:

डेविड मिलर (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्जी, क्विंटन डिकॉक, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका, लुंगी एनगिडी, नकाबा पीटर, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, एंडिले सिमलेन और लिजार्ड विलियम्स।

Also Read – Shubman Gill के कारण अब T20 में वापसी नहीं कर पाएगा ये विस्फोटक ओपनर, बन कर रह जाएगा Team India का Reserve प्लेयर

FAQs

साउथ अफ्रीका की टी20 टीम का कप्तान कौन है?
टी20 टीम की कप्तानी डेविड मिलर को सौंपी गई है, क्योंकि टेम्बा बावुमा चोट के कारण बाहर हो गए हैं।
साउथ अफ्रीका की टी20 टीम में राजस्थान रॉयल्स से जुड़े कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल हैं?
डेविड मिलर, कॉर्बिन बॉश, नांद्रे बर्गर, डोनोवन फरेरा और क्वेना मफाका – ये पांचों खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स से जुड़े रह चुके हैं।

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!