Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की हुई घोषणा, मुंबई इंडियंस से खेले 3 खिलाड़ियों को मौका

15-member team announced for T20 series against Australia, 3 players from Mumbai Indians get chance

Australia T20 Series: क्रिकेट जगत की सबसे बेहतरीन टीमों में से एक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने जा रही टी20 सीरीज के लिए बोर्ड ने आख़िरकार टीम का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है, जिसमें पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के तीन खिलाड़ियों को भी मौका मिला है। तो आइए एक बार स्क्वाड पर नजर डाल लेते हैं।

ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए हुआ टीम का ऐलान

Australia vs South africa t20 series

बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की डिफेंडिंग चैंपियन साउथ अफ्रीका (South Africa) को अगस्त के महीने में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जहां उसे ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के साथ तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है और इसके लिए साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने टीम का ऐलान कर दिया है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने आगामी सीरीज के लिए टी20 और वनडे दोनों के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है।

ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड ने अपने स्क्वाड में 15 स्टार खिलाड़ियों को मौका दिया है, जिन्हें लीड करने की जिम्मेदारी एडेन मार्कराम संभालते दिखाई देने वाले हैं।

एडेन मार्कराम करेंगे टीम को लीड

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australi Cricket team) के खिलाफ होने जा रही टी20 सीरीज में साउथ अफ्रीका टीम को लीड करने की जिम्मेदारी एडेन मार्कराम संभालते दिखाई देने वाले हैं, जिन्होंने अब तक इस टीम को 26 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में लीड किया है और 12 में जीत का स्वाद चखाया है।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज की शुरुआत 10 अगस्त से होने जा रही है। इसके पहले दो मुकाबले मार्रारा स्टेडियम में 10 और 12 तारीख को खेले जाएंगे। वहीं तीसरा मैच कैज़लिस स्टेडियम में 16 अगस्त को होगा। ऐसे में देखना होगा कि इस सीरीज का रिजल्ट क्या होगा।

यह भी पढ़ें: रोहित-कोहली के वनडे संन्यास के बाद चमकेगा इन 2 सितारों का भाग्य, खुद गौतम गंभीर देंगे टीम इंडिया में एंट्री

इन खिलाड़ियों में मुंबई इंडियंस के ये 3 खिलाड़ी भी शामिल

ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम में जिन-जिन खिलाड़ियों को शामिल किया है उनमें कप्तान एडेन मार्कराम के अलावा कॉर्बिन बॉश, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, प्रेनेलन सुब्रायेन, डेवाल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, नकाबा पीटर, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, कैगिसो रबाडा और रासी वैन डेर डुसेन शामिल हैं।

ज्ञात हो कि इन 15 खिलाड़ियों में से 3 खिलाड़ी मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं और वो रयान रिकेल्टन, डेवाल्ड ब्रेविस और कॉर्बिन बॉश हैं। रिकेल्टन और कॉर्बिन आईपीएल 2025 में इस टीम के लिए खेलते दिखाई दिए थे। जबकि ब्रेविस 2022 और 2024 में मुंबई के लिए खेलते नजर आए थे।

ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम

एडेन मार्कराम (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, प्रेनेलन सुब्रायेन, डेवाल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, नकाबा पीटर, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, कैगिसो रबाडा और रासी वैन डेर डुसेन।

ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज का शेड्यूल

  • पहला टी20 मैच: 10 अगस्त 2025, मार्रारा स्टेडियम
  • दूसरा टी20 मैच: 12 अगस्त 2025, मार्रारा स्टेडियम
  • तीसरा टी20 मैच: 16 अगस्त 2025, कैज़लिस स्टेडियम

यह भी पढ़ें: कोच गंभीर इस भारतीय खिलाड़ी से करते जमकर नफरत, किसी भी कीमत पर इसे इलेवन में शामिल करने को राजी नहीं

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!