Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

7 अगस्त से शुरू हो रहे आयरलैंड दौरे के 15 सदस्यीय टीम घोषित, 7 गेंदबाज, 5 ऑलराउंडर्स के साथ 3 बल्लेबाजों को मौका

Ireland

Ireland : क्रिकेट का हर ओर जलवा देखने को मिल रहा है। एक और जहां भारतीय टीम इंग्लैंड को दौड़ा रही है, तो वहीं कई टीमें अलग-अलग मुकाबला खेल रही हैं। वही 7 अगस्त से शुरू होने वाले आयरलैंड दौरे के लिए भी टीम की घोषणा कर दी गई है। इस दौरे के लिए कुल 15 सदस्य टीम की घोषणा की गई है। इस टीम में 7 धाकड़ गेंदबाज, 5 ऑलराउंडर और महज़ 3 बल्लेबाजों को ही मौका दिया गया है।

आयरलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए इस धांसू टीम का ऐलान किया गया है। आइए आपको बताते हैं कि आखिर आयरलैंड के दौरे के लिए किन खिलाड़ियों को दी गई है टीम में जगह। इसके साथ ही जानेंगे कि कब और कितनी सीरीज खेलेगी टीम इस दौरे पर।

पाकिस्तान वूमेंस टीम का हुआ ऐलान

Ireland

एक और जहां भारतीय टीम इस वक्त इंग्लैंड में है, तो वहीं आयरलैंड के लिए भी टीम का ऐलान कर दिया गया है। दरअसल, आयरलैंड वूमेंस टीम और पाकिस्तान वूमेंस टीम के बीच मुकाबला होना है। इसके लिए पाकिस्तान की टीम आयरलैंड का दौरा करेगी। ये मुकाबला 7 अगस्त से लेकर 11 अगस्त के बीच में खेला जाएगा।

इस मुकाबले में कुल तीन T20 मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें पहला मुकाबला 7 अगस्त के दिन सिविल सर्विस क्रिकेट क्लब में होगा, तो वहीं दूसरा मुकाबला 10 अगस्त और तीसरा मुकाबला 11 अगस्त को खेला जाएगा। ये तीनों ही मुकाबले एक ही ग्राउंड पर खेले जाएंगे।

5 ऑल राउंडर को मिला मौका

इस मुकाबले के लिए जिस टीम का ऐलान पाकिस्तान वूमेंस क्रिकेट टीम ने बोर्ड ने किया है, उसमें महज़ तीन ही बल्लेबाजों को मौका दिया गया है, जिसमें एमन फातिमा, सदफ शम्स और आलिया रियाज को मौका दिया गया है। इसके साथ ही इसमें पांच ऑलराउंडरों को जगह दी गई है। पांच ऑलराउंडर में सिदरा अमीन, नतालिया परवेज़, गुल फिरोजा, नाजिहा अल्वी और मुनीबा अली का नाम शामिल है। बता दें इनमें से गुल फिरोजा, नाजिहा अल्वी और मुनीबा अली, अली विकेटकीपर हैं।

फातिमा सना बनीं टीम की कप्तान

वहीं अगर गेंदबाजों की सूची देखें तो टीम में गेंदबाजों की एक लंबी फेहरिस्त तय की गई है। इसमें डायना बेग, वहीदा अख़्तर, सादिया इकबाल, रमीन शमीम, नष्ट संधू, तूबा हसन और फातिमा सना को मौका दिया गया है। गौरतलब हो कि फातिमा सना को इस टीम की कमान सौंपी गई है। फातिमा सना अभी महज़ 23 साल की हैं। उन्होंने कुल 46 T20 मुकाबले खेले हैं, जिनमें 7.29 की इकोनॉमी से उनके नाम 35 विकेट शामिल हैं। 29.48 का उनका औसत है।

ये भी पढ़ें : केएल (उपकप्तान), अर्शदीप, जगदीशन, अभिमन्यु, शार्दुल, शुभमन (कप्तान)…ओवल टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग 11 आई सामने

टीम स्क्वाड

फातिमा सना (कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, एमान फातिमा, गुल फिरोजा, मुनीबा अली, नाजिहा अल्वी (विकेटकीपर), नशरा सुंधू, नतालिया परवेज, रमीन शमीम, सदफ शमास, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, तूबा हसन और वहीदा अख्तर

नॉन ट्रैवेल : नेहा शर्मिन, ओमैमा सोहेल, शावाल जुल्फिकार, सिदरा नवाज और सैयदा अरूब शाह

कब होगा मुक़ाबला

6 अगस्त – पहला टी20 मैच, क्लोंटार्फ क्रिकेट क्लब, डबलिन

8 अगस्त – दूसरा टी20 मैच, क्लोंटार्फ क्रिकेट क्लब, डबलिन

10 अगस्त – तीसरा टी20 मैच, क्लोंटार्फ क्रिकेट क्लब, डबलिन

ये भी पढ़ें : एशिया कप 2025 से पहले टीम के नए हेड कोच का ऐलान, करियर में मात्र 3 शतक जड़ने वाले को मिली जिम्मेदारी

Syed Alamdar Hussain

सय्यद अलमदार हुसैन रिज़वी Sportzwiki में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं....

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!