Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

वेस्टइंडीज के साथ होने वाली टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, RCB से खेले 5 खिलाड़ियों को मौका

वेस्टइंडीज के साथ होने वाली टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, RCB से खेले 5 खिलाड़ियों को मौका 1

RCB: लीग क्रिकेट पर अब कुछ समय के लिए विराम लग चुका है और अंतराष्ट्रीय क्रिकेट ने जोर पकड़ लिया है। सभी टीमें अब अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी में जुट गई है जबकि कुछ टीमों का होम सीजन शुरू हो गया है जिसके लिए टीम का ऐलान आर दिया गया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है, जिसमें आरसीबी (RCB) की टीम से खेले 5 खिलाड़ियों को जगह दी गई है। तो चलिए जानते हैं कि टीम किस प्रकार दिख रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए किया टीम का ऐलान

वेस्टइंडीज के साथ होने वाली टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, RCB से खेले 5 खिलाड़ियों को मौका 2दरअसल ऑट्रेलिया की टीम इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर गई हुई है जहां दोनों टीमों के बीच दो फॉर्मेट की सीरीज खली जानी है। ऑस्टेलिया और वेस्टइंडीज के दरमियान 3 टेस्ट और 5 टी20 मैच खेले जाएंगे। टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो चुकी ही और उसमें ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती दो मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली है जबकि तीसरा मैच अभी शुरू हुआ है। ऑस्ट्रेलिया ने टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज 21 जुलाई से होगी और आखिरी मैच 29 जुलाई को खेला जाएगा।

मिचेल मार्श फिर से संभालेंगे टीम की कमान

ऑस्ट्रेलिया के टी20 कप्तान मिचेल मार्श एक बार फिर से टीम की कमान संभालते हुए दिखेंगे। उन्हें आखिरी टी20 सीरीज जो कि पाकिस्तान के खिलाफ हुई थी, आराम दिया गया था, ताकि बॉर्डर गावस्कर सीरीज की तैयारी कर सकें। लेकिन जब वो टेस्ट टीम से ड्रॉप हो चुके है तो इसे में उन्हें फिर से अब टी20 टीम की कमान सौंप दी गई है। मिचेल मार्श ने जब से ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम की कप्तानी संभाली है तब से वो एक भी सीरीज नहीं हारी है लेकिन टीम टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल नहीं हुई थी। इसलिए इस बार वो कोई गलती नहीं करना चाहेंगे।

RCB से खेले इन खिलाड़ियों को मिली जगह

आईपीएल में आरसीबी सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी में से एक है। इस टीम के लिए दुनिया के बड़े बड़े खिलाड़ियों ने खेला है। आरसीबी की टीम से खेले हुए खिलाड़ियों को अब ऑस्ट्रेलिया की टीम में भी जगह मिल गई है। ऑस्ट्रेलिया के व्हाइट बॉल में सबसे सफल गेंदबाज एडम जैम्पा को टीम में ऑक दिया गया है। वहीं वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने वाले मैक्सवेल को भी टीम में जगह दी गई है। इसके साथ ही पावर हिटर टिम डेविड के ऊपर भी भरोसा दिखाया गया है। जबकि ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन की भी चोट के एक साल बाद टीम में वापसी हो रही है। वहीं तेज गेंदबाज सीन एबॉट के ऊपर भी टीम मैनेजमेंट का भरोसा बरकरार है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टीम

मिशेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, जेवियर बार्टलेट, जोश इंगलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, मैट कुहनेमैन, ग्लेन मैक्सवेल, मिच ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, एडम ज़म्पा।

Also Read:वेस्टइंडीज के साथ होने वाली टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, पंजाब किंग्स से खेले 8 खिलाड़ियों को मौका

Akash Awasthi

आकाश अवस्थी एक कंटेंट राइटर है मेरी रुचि खेल विशेषकर क्रिकेट और पॉलिटिक्स में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!