Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान! रोहित कप्तान, 5 खिलाड़ियों की सालों बाद वापसी

Team India

Team India: टीम इंडिया (Team India) को घरेलू सरजमीं पर अपनी दो टेस्ट सीरीज बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलनी है. बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को जीत अर्जित करना बेहद अहम है. ऐसा इसलिए है क्योंकि अगर टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल (WTC Final 2025) के लिए क्वालीफाई करना है तो इन दोनों ही सीरीज को बड़े अंतर से अपने नाम करना होगा.

बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ होनी वाली टेस्ट सीरीज के लिए सिलेक्शन कमेटी जल्द ही 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का ऐलान कर सकती है. मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार सिलेक्शन कमेटी बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए अपने टीम स्क्वॉड कई ऐसे खिलाड़ियों को मौका दे सकती है जिन्होंने लंबे समय से टीम इंडिया (Team India) के लिए टेस्ट क्रिकेट ही नहीं खेला है.

रोहित शर्मा करेंगे टीम की कप्तानी

Team India

19 सितंबर से बांग्लादेश और 16 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए सिलेक्शन कमेटी 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड की अगुवाई करने के मौका रोहित शर्मा को ही प्रदान करेगी. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया ने अपने आखिरी टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को 3-1 के बड़े अंतर से मात दी थी. ऐसे में इस बार भी यही उम्मीद होगी कि टीम इंडिया (Team India) दोनों टेस्ट सीरीज को 5-0 के स्कोर लाइन से अपने नाम करें.

सालों बाद इन 5 खिलाड़ियों की हो सकती है टीम में वापसी

सिलेक्शन कमेटी अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की अगुवाई में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत, मयंक अग्रवाल, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार और हनुमा विहारी जैसे स्टार खिलाड़ियों को मौका देने पर विचार कर सकती है.

इन 5 खिलाड़ियों में से भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया (Team India) के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2018 में खेला था. वहीं दूसरी तरफ ऋषभ पंत, मयंक अग्रवाल और हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) को अपना आखिरी मैच साल 2022 में खेलने को मिला था.

बांग्लादेश और न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित टीम स्क्वॉड

रोहित शर्मा(कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मुकेश कुमार, भुवनेश्वर कुमार और आकाश दीप

यह भी पढ़े: टीम इंडिया में एक पैसे की भी नहीं है इज्ज़त, लेकिन इंग्लैंड जाकर धमाल मचा रहा ये खिलाड़ी, रनों का अंबार और विकेटों का लगाया ढेर

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!