बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान! मुशीर खान-मानव सुथार का डेब्यू 1

मुशीर खान (Musheer Khan): भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होना है और इस श्रृंखला में कुछ युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है. दरअसल, इस समय बांग्लादेशी टीम का मनोबल काफी ऊपर होगा क्योंकि उन्होंने पाकिस्तान को हराया है.

बांग्लादेशी टीम ने पाकिस्तान में जाकर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज को अपने नाम किया था और वे अब कुछ इसी तरह का कारनामा भारत के खिलाफ भी दोहराना चाहेंगे. हालांकि, भारत को भारत में हराना ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम के लिए भी आसान नहीं रहा है और बांग्लादेश की टीम ऐसा कुछ कर सकती है इसकी उम्मीद भी नहीं है.

Advertisment
Advertisment

ऋषभ पंत टेस्ट मैचों में करेंगे वापसी

दरअसल, टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के लिए ये पहला मौका होगा जब वे भयानक कर दुर्घटना के बाद टेस्ट मैच की जर्सी में भारत के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे. पंत पिछले कुछ सालों से क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में भारत के सबसे बड़े मैच विनर में से एक रहे हैं.

हालांकि, अब वे वापसी के साथ ही टीम इंडिया को मध्य क्रम में और भी मजबूती प्रदान करने वाले हैं. कप्तान रोहित शर्मा भी बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज की वापसी से खुश होंगे और अब पंत पर फैंस की भी नजरें होंगी.

Musheer Khan और मानव सुथार का हो सकता है डेब्यू

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान! मुशीर खान-मानव सुथार का डेब्यू 2

सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान (Musheer Khan)अभी 19 साल के ही हैं लेकिन उन्होंने पिछले कुछ समय से लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. इस खिलाड़ी ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी अच्छा प्रदर्शन किया था और अब फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू के बाद से लगातार शानदार खेल दिखा रहे हैं. ऐसे में उन्हें मौका दिया जा सकता है.

Advertisment
Advertisment

मुशीर ने अपने छोटे से करियर में अब तक कुल 6 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने लगभग 59 की औसत के साथ 529 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और एक अर्धशतक निकला है. ऐसे में इस युवा खिलाड़ी को बांग्लदेश के खिलाफ मौका दिया जा सकता है.

तो वहीं युवा हरफनमौला खिलाड़ी मानव सुथार को भी टीम इंडिया में मौका मिल सकता है. इस खिलाड़ी ने अब तक अपने करियर में 15 प्रथम श्रेणी मैचों में 73 विकेट अपने नाम किए हैं. इसके अलावा उन्होंने 30 की औसत से 508 रन बनाए हैं. ऐसे में उन्हें भी मौका दिया जा सकता है.

भारत का टेस्ट सीरीज के लिए संभावित स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, मुशीर खान, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), मानव सुथार, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव.

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,4,4,4…..यशस्वी जायसवाल ने दलीप ट्रॉफी में मचाया कोहराम, मात्र 34 गेंदों पर कूट डाले 144 रन