KKR: इंग्लैंड में इस साल टी20 टूर्नामेंट का आयोजन होना है. इस टूर्नामेंट के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है. जब से टी20 क्रिकेट ने रफ़्तार पकड़ी है तब से लगातार टी20 टूर्नामेंट का आयोजन होता जा रहा है. आईपीएल (IPL) ऐसी लीग है जिसने बहुत से खिलाड़ियों का करियर संवारा है.
ऐसे में इंग्लैंड में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए आईपीएल में केकेआर (KKR) की तरफ से खेलने वाले दो खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया गया है. तो चलिए जानते हैं कि आगामी टी20 टूर्नामेंट के लिए टीम में किन खिलाड़ियों को मौका दिया गया है.
WCL में इयॉन मॉर्गन संभालेंगे इंग्लैंड की कमान
दरअसल टी20 क्रिकेट के आने की वजह से अब लेजेंड्स लीग का चलन बढ़ गया है. इस साल भी अब इंग्लैंड में वर्ल्ड चैंपियनशिप लीग का दूसरा सीजन शुरू होने वाला है. पहले सीजन में इंडिया ने युवराज सिंह की कप्तानी में ख़िताब अपने नाम किया था. इस बार भी इस टूर्नामेंट में 6 टीमें हिस्सा ले रही है.
Also Read: टेस्ट मैच के लिए नए कप्तान और उपकप्तान का ऐलान, BCCI ने इन 2 अल्हड़ खिलाड़ियों को सौंपी कमान
जिसमें इंडिया चैंपियंस, ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस, इंग्लैंड चैंपियंस, वेस्टइंडीज चैंपियंस, साउथ अफ्रीका चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस की टीम हिस्सा ले रही है. इंग्लैंड चैंपियंस ने भी इस टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है.
ख़िताब जीतने के इरादे से आएगी मॉर्गन की सेना
इंग्लैंड चैंपियंस की कमान इंग्लैंड के वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान इयोन मॉर्गन (Eoin Morgan) संभाल रहे होंगे. इयोन मॉर्गन ने कुछ साल पहले ही अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था. उनकी कप्तानी में इंग्लिश टीम ने न सिर्फ वर्ल्ड कप जीता था बल्कि वाइट बॉल में उस समय की सबसे बेहतरीन टीम थी.
मॉर्गन न सिर्फ कप्तानी से बल्कि बल्लेबाजी से भी अपनी टीम की अहम कड़ी होंगे क्योंकि मध्यक्रम में आकर टीम को बड़े स्कोर तक ले जाने या पीछे करने में उनकी सबसे ज्यादा आवश्कयता होगी.
KKR के खिलाड़ी मोईन अली को भी मिला टीम में मौका
यहीं नहीं इंग्लैंड की टीम में दिग्गज बल्लेबाज एलिस्टर कुक (Alaistar Cook) भी है. कुक को इस सीजन के लिए इंग्लैंड की टीम में चुना गया है. कुक के आने से इंग्लैंड की बल्लेबाजी और ज्यादा मजबूत हो गयी है. यहीं नहीं उनके साथ मोईन अली (Moeen Ali) को भी टीम में जगह दी गयी है. मोईन अली ने हाल ही में संन्यास लिया था.
मोईन अली के आने से टीम का बैलेंस भी काफी अच्छा हो जायेगा. इस सीजन इंग्लैंड में काफी गर्मी पड़ रही है तो ऐसे में पिच ड्राई ही मिलेंगी और उसमें स्पिन गेंदबाजों के लिए काफी मदद होगी इसलिए मोईन अली की जिम्मेदारी और बढ़ जाएगी.
वर्ल्ड चैंपियंस लेजेंड्स के लिए इंग्लैंड की टीम
इयोन मॉर्गन (कप्तान), एलेस्टर कुक, मोईन अली, इयान बेल, रवि बोपारा, समिट पटेल, लियम प्लंकेट, क्रिस ट्रेमलेट, अजमल शहजाद, दिमित्री मस्कारहेनस, फिल मस्टर्ड (विकेटकीपर), टिम एम्ब्रोस (विकेटकीपर), रेयान साइडबोटॉम, स्टुअर्ट मीकर, उस्मान अफ़ज़ाल.